₹450 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, मुकेश अंबानी की है कंपनी
- Jio Financial shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 371.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Jio Financial shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 371.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को संपत्ति मैनेजमेंट एवं ब्रोकिंग कारोबार स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 साझेदारी वाले एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की।
क्या है डिटेल?
जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक फंड मैनेजमेंट कंपनी के निगमन और देश में एक ब्रोकरेज फर्म के गठन के उद्देश्य से कंपनी और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 साझेदारी का संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि यह संयुक्त उद्यम ब्लैकरॉक इंक के साथ उसके संबंधों को और मजबूत करेगा। अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म है। इससे पहले, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने डिजिटल-फर्स्ट पेशकश के जरिये देश के परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग को बदलने और भारत में निवेशकों के लिए निवेश समाधानों तक पहुंच बढ़ाने के लिए 26 जुलाई, 2023 को 50:50 साझेदारी वाला संयुक्त उद्यम शुरू करने की घोषणा की थी।
शेयरों के हाल
पिछले छह महीनों में जियो के शेयर 64 प्रतिशत बढ़ गए हैं। Jio ने नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक लगातार पॉजिटिव मंथली रिटर्न दिया है। बता दें कि Jio फाइनेंशियल के शेयर अगस्त 2023 में लिस्ट हुए थे। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 378.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 204.65 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,30,147.72 करोड़ रुपये है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
घरेलू ब्रोकरेज शेयरखान के पास वर्तमान में काउंटर पर खरीदने या बेचने की कॉल नहीं है क्योंकि कंपनी की कारोबारी योजनाएं स्पष्ट नहीं हैं। जेएम फाइनेंशियल ने कहा है, "शेयर ने 340-350 रुपये के आसपास एक नया बेस बनाया है। यह मौजूदा स्तर पर भी पॉजिटिव लग रहा है। जियो फाइनेंशियल के लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये है।"