बाजार में तेजी के बीच अचानक ₹6000 से अधिक चढ़ गया यह शेयर, एक ही दिन में निवेशक मालामाल, आपको हुआ फायदा?
- Elcid Investments Share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 134167.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते सोमवार को यह शेयर 127778.25 रुपये पर बंद हुए थे। यानी आज एक ही दिन में यह शेयर 6,388.9 रुपये चढ़ गया।

Elcid Investments Share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 134167.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते सोमवार को यह शेयर 127778.25 रुपये पर बंद हुए थे। यानी आज एक ही दिन में यह शेयर 6,388.9 रुपये चढ़ गया। बता दें कि बीते ढ़ाई महीने से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी। इस दौरान निवेशकों को हर शेयर पर करीबन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल, कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2024 को स्टॉक की कीमत का पता लगाने के लिए एक विशेष कॉल नीलामी आयोजित की गई थी। इसके अगले ही दिन 29 अक्टूबर को यह शेयर अचानक अचानक 2,36,250 रुपये के पार पहुंच गया था। इससे पहले जून 2024 में इस शेयर की कीमत मात्र 3 रुपये थी। बता दें कि आज शेयर बाजार में बंपर तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1200 अंक तक चढ़ गया था।
लगातार अपर सर्किट में था शेयर
बता दें कि 28 अक्टूबर के बाद इस शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा था। करीबन दो सप्ताह के अपर सर्किट में यह शेयर 3 लाख रुपये के पार पहुंच कर सबको हैरान कर दिया था। 8 नवंबर को कंपनी के शेयर 332,399.95 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, यह तेजी अधिक दिनों तक नहीं रही और फिर इसमें लगातार मुनाफावसूली देखी गई। इसका मतलब है कि वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह शेयर लाइफ टाइम हाई से 60% से अधिक टूट गया है।
कंपनी का क्या है कारोबार
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स एनबीएफसी कंपनी है। यह आरबीआई के तहत रजिस्टर्ड है। कंपनी का अपना कोई ऑपरेशन बिजनेस नहीं है, लेकिन एशियन पेंट्स आदि जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में इसका काफी निवेश है। कमाई का मुख्य स्रोत इसकी होल्डिंग कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड है। कंपनी का मार्केट कैप 2,649 करोड़ रुपये है।