जन कल्याणी सेवा संस्थान ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
Kushinagar News - कुशीनगर में निरंकारी इंटर मीडिएट कॉलेज के मेधावी छात्रों को जन कल्याणी सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड,...

कुशीनगर। जन कल्याणी सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल एवं इंटर में सम्मान जनक सफलता प्राप्त करने वाले निरंकारी इंटर मीडिएट कॉलेज कसया के मेधावी छात्रों को शील्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को कॉलेज के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक अवधेश कुमार चौरसिया एवं प्रधानाचार्य रामायन पटेल की उपस्थिति में बोर्ड परीक्षा में सम्मान जनक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर एनके गुप्ता ने शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तो वही संस्थान द्वारा उन्हें घड़ी एवं अन्य आकर्षक उपहार देकर पुरस्कृत भी किया गया। सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।