एसपी जीआरपी ने संभाला पदभार
Prayagraj News - प्रयागराज जीआरपी के नए एसपी प्रशांत वर्मा ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षा का एहसास होना चाहिए और सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी। प्रशांत वर्मा की पहले की तैनाती लखनऊ में...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जीआरपी के नए एसपी आईआईटीएन प्रशांत वर्मा ने पदभार संभाल लिया है। मंगलवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यात्रियों को सुरक्षा का एहसास होना चाहिए। सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी।
उन्नाव निवासी प्रशांत वर्मा ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया है। 2014 बैच के आईपीएस प्रशांत फतेहपुर, कन्नौज, बहराइच और अयोध्या जिले के कप्तान रह चुके हैं। प्रयागराज आने से पहले उनकी तैनाती एसपी जीआरपी लखनऊ थी। मंगलवार को उन्होंने सीओ और थानेदारों के साथ बैठक की। क्राइम समीक्षा के दौरान उन्होंने ट्रेनों से होने वाली तस्करी को रोकने और वांछितों की गिरफ्तार के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सीओ जीआरपी प्रयागराज अरुण कुमार पाठक, सीओ कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह और सीओ वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह सहित जीआरपी अनुभाग प्रयागराज के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।