Penny Stock 61 paisa declared dividend continue hits upper circuit 61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची है लूट, लगातार अपर सर्किट, अब डिविडेंड दे रही कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock 61 paisa declared dividend continue hits upper circuit

61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची है लूट, लगातार अपर सर्किट, अब डिविडेंड दे रही कंपनी

  • Stock dividend- कंपनी के शेयर पिछले गुरुवार को 3% से अधिक चढ़कर 0.61 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि कंपनी के बोर्ड मेंबर पहली बार डिविडेंड पर विचार कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
61 पैसे के शेयर को खरीदने की मची है लूट, लगातार अपर सर्किट, अब डिविडेंड दे रही कंपनी

Penny Stock: एक माइक्रो कैप कंपनी के शेयर पिछले कई कारोबारी सेशंस में लगातार अपर सर्किट को टच कर रहे। दरअसल, कंपनी पहली बार डिविडेंड देने वाली है और इसके लिए जल्द ही घोषणा कर सकती है। यह शेयर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट और ट्रेडिंग (Sharanam Infraproject and Trading) का है। कंपनी के शेयर पिछले गुरुवार को 3% से अधिक चढ़कर 0.61 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट और ट्रेडिंग के बोर्ड मेंबर पहली बार डिविडेंड पर विचार कर रहा है।

लगातार अपर सर्किट में शेयर

बुधवार और गुरुवार को 1 रुपये से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक ने क्रमशः 0.59 रुपये और 0.61 रुपये प्रति शेयर पर अपना अपर सर्किट छुआ। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट और ट्रेडिंग के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 0.61 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में हाल ही में तेजी तब आई जब इसके बोर्ड ने बुधवार को एक्सचेंजों को डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड मीटिंग के बारे में सूचित किया। 50 प्रतिशत तक के डिविडेंड की सिफारिश/घोषणा पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 6 मई को होनी है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट का पहला डिविडेंड भुगतान 0.50 रुपये प्रति शेयर होगा।

ये भी पढ़ें:₹8346 करोड़ के कर्ज भुगतान से चूक गई कंपनी, ₹44 पर आया शेयर, कभी ₹380 था भाव
ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का 19% बढ़ा रेवेन्यू, ₹92000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर, ₹227 का है शेयर

पेनी स्टॉक 1 रुपये से कम

कंपनी के शेयर वर्तमान में बीएसई पर 1 रुपये से कम पर कारोबार कर रहे हैं और पिछले एक सप्ताह में 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए हैं। हालांकि, बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट के पेनी स्टॉक में 2025 में अब तक 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। पिछले तीन महीनों में शेयरों में 37 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते, माइक्रो कैप फर्म ने अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) भाविनकुमार रसिकलाल शेरथिया के इस्तीफे की घोषणा की। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट ने कहा कि सीएफओ ने 12 अप्रैल, 2025 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें कहा गया है, "उनके इस्तीफे के लिए उनके त्यागपत्र में दिए गए कारणों के अलावा कोई अन्य कारण नहीं हैं।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।