State owned this telcom defaults on 8346 crore rupees bank loans from seven PSU banks share price 44 rupees ₹8346 करोड़ के कर्ज भुगतान से चूक गई कंपनी, ₹44 पर आया शेयर, कभी ₹380 था भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़State owned this telcom defaults on 8346 crore rupees bank loans from seven PSU banks share price 44 rupees

₹8346 करोड़ के कर्ज भुगतान से चूक गई कंपनी, ₹44 पर आया शेयर, कभी ₹380 था भाव

  • कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को करीबन 44 रुपये के आसपास बंद हुए थे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद था। बता दें कि कल सोमवार को यह शेयर फोकस में रह सकता है।

Varsha Pathak भाषाSun, 20 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
₹8346 करोड़ के कर्ज भुगतान से चूक गई कंपनी, ₹44 पर आया शेयर, कभी ₹380 था भाव

MTNL Latest News: पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल 7 पीएसयू बैंकों के 8,346.24 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान में चूक गई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने 19 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2025 तक उसपर कर्ज का बोझ 33,568 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को करीबन 44 रुपये के आसपास बंद हुए थे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद था। बता दें कि कल सोमवार को यह शेयर फोकस में रह सकता है।

किस बैंक के पास कितना कर्ज

कुल कर्ज चूक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 3,633.42 करोड़ रुपये का बकाया, इंडियन ओवरसीज बैंक का 2,374.49 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया का 1,077.34 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक का 464.26 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 350.05 करोड़ रुपये, यूको बैंक का 266.30 करोड़ रुपये और मूलधन और ब्याज भुगतान सहित 180.3 करोड़ रुपये शामिल हैं। कर्ज भुगतान में चूक अगस्त, 2024 से फरवरी, 2025 के बीच हुई है। कंपनी पर कुल बकाया ऋण में 8,346 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज, 24,071 करोड़ रुपये के सॉवरेन गारंटी (एसजी) बॉन्ड और एसजी बॉन्ड ब्याज का भुगतान करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) से 1,151 करोड़ रुपये का ऋण शामिल है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का 19% बढ़ा रेवेन्यू, ₹92000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर, ₹227 का है शेयर
ये भी पढ़ें:4 महीने से बंद है इस शेयर में कारोबार, ₹10 का है भाव, अब 30 अप्रैल अहम दिन

कंपनी के शेयरों के हाल

एमटीएनएल के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों का तगड़ा नुकसान कराया है। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2000 को 380 रुपये के भाव पर थे। तब से अब तक इसमें करीबन 89% तक की गिरावट देखी गई। इस साल अब तक यह शेयर 15% तक गिरा है। हालांकि, बीते पांच साल में यह शेयर 500 पर्सेंट तक चढ़ गए और सालभर में इसमें 21% का रिटर्न है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 101.88 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 32.70 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,762.55 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।