Power company Jaiprakash Power Ventures share surges continue what next ₹22 तक पहुंच सकता यह पावर शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, 2700% चढ़ चुका है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company Jaiprakash Power Ventures share surges continue what next

₹22 तक पहुंच सकता यह पावर शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, 2700% चढ़ चुका है भाव

  • पावर कंपनी के शेयरों ने इस साल 3 मार्च को 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.35 रुपये को छुआ था, जो पिछले साल 10 अक्टूबर को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 23.77 रुपये से 48 फीसदी कम है। तीन साल और पांच साल की लंबी अवधि में शेयर में क्रमश: 100 फीसदी और 2,632.73% की तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
₹22 तक पहुंच सकता यह पावर शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, 2700% चढ़ चुका है भाव

Jaiprakash Power Ventures: जयप्रकाश पावर के शेयर की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी दिन में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान करीबन 3% चढ़कर 15.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 11% तक चढ़ गए। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों ने इस साल 3 मार्च को 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.35 रुपये को छुआ था, जो पिछले साल 10 अक्टूबर को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 23.77 रुपये से 48 फीसदी कम है।

5 साल में 2700% रिटर्न

तीन साल और पांच साल की लंबी अवधि में शेयर में क्रमश: 100 फीसदी और 2700 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, पिछले साल 18 मार्च तक शेयर में 15 फीसदी की गिरावट आई। 11 जनवरी 2008 को इस शेयर की कीमत 124 रुपये थी, तब से अब तक में इसमें करीबन 90% तक की गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 50 लाख शेयर, एक ऐलान के बाद रॉकेट बना भाव
ये भी पढ़ें:कंपनी ने दी सफाई और 8% चढ़ गया शेयर, ₹55 पर आया भाव, जानिए पूरा मामला

ब्रोकरेज की राय

चॉइस ब्रोकिंग में तकनीकी शोध और एल्गो के उपाध्यक्ष के. कुणाल वी. परार ने हाल ही बताया कि दैनिक चार्ट पर, स्टॉक को ₹12.50 पर मजबूत समर्थन मिला है, जो पहले एक प्रमुख समर्थन क्षेत्र के रूप में कार्य करता था, जिससे ₹22 की ओर ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है। पारर ने कहा, "मौजूदा तकनीकी सेटअप के आधार पर, हम ₹12.50 पर स्टॉप लॉस के साथ ₹16.30 - 19 की ओर बढ़ने की उम्मीद करते हैं।" वहीं, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी रिसर्च के वरिष्ठ प्रबंधक जिगर एस. पटेल ने कहा, "जेपी पावर को ₹14.92 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है और 12 मार्च, 2025 को इस स्तर से बिक्री देखी गई। नतीजतन, ₹14.90-15 के आसपास मुनाफा बुक करने और आगे की तेजी की पुष्टि के लिए ₹14.92 से ऊपर बंद होने की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।