Sakuma Exports share surges 3 rupees to 27 rupees investors get 700 percent return ₹27 पर आ गया ₹3 वाला यह शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sakuma Exports share surges 3 rupees to 27 rupees investors get 700 percent return

₹27 पर आ गया ₹3 वाला यह शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद

  • एक पेनी स्टॉक आपको कम समय में अमीर बना सकता है और इसका बेस्ट उदाहरण सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर (Sakuma Exports share) हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 14 May 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on
₹27 पर आ गया ₹3 वाला यह शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद

Multibagger stock: बाजार में पैसे लगाने को लेकर कहा जाता है कि अधिक मुनाफा शेयर खरीदने या बेचने में नहीं, बल्कि इंतजार में है। यह बात पेनी स्टॉक में निवेश पर बिल्कुल फिट बैठती है क्योंकि किसी स्टॉक में निवेश करने का मतलब किसी कारोबार में निवेश करना है, चाहे उसका साइज कुछ भी हो। यदि कोई स्टॉक निवेश के लिए अच्छा है, ऐसे में यह नहीं देखना चाहिए कि यह स्मॉल-कैप, मिड-कैप, लार्ज-कैप या फिर पेनी स्टॉक है। एक पेनी स्टॉक आपको कम समय में अमीर बना सकता है और इसका बेस्ट उदाहरण सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर (Sakuma Exports share) हैं।

शेयरों के हाल

सकुमा एक्सपोर्ट्स शेयर दलाल स्ट्रीट पर लिस्टेड एक पेनी स्टॉक है। यह निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले चार सालों में यह स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक ₹3.33 प्रति से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने आश्चर्यजनक 700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक महीने में सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर की कीमत लगभग ₹25 से ₹27.50 प्रति स्तर तक बढ़ गई है। यानी इस दौरान इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल YTD में अब तक सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर की कीमत 18.85 से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर हो गई है। यानी लगभग 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले छह महीनों में सकुमा एक्सपोर्ट्स का शेयर प्राइस ₹16.11 प्रति शेयर से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर हो गया है। इस अवधि में लगभग 70 प्रतिशत चढ़ा है। सालभर में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹12.18 से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें लगभग 125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2020 में COVID-19 बिकवाली के बाद स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक ₹3.33 प्रति शेयर पर आ गया। इसलिए, पोस्ट-कोविड रिबाउंड में यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर बन गया है, इस समय में 700 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट सतर्क, बोले- अभी गिरेगा भाव
ये भी पढ़ें:₹97 के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, खरीदने की मच गई लूट, कर्ज फ्री है कंपनी

Multibagger stock: बाजार में पैसे लगाने को लेकर कहा जाता है कि अधिक मुनाफा शेयर खरीदने या बेचने में नहीं, बल्कि इंतजार में है। यह बात पेनी स्टॉक में निवेश पर बिल्कुल फिट बैठती है क्योंकि किसी स्टॉक में निवेश करने का मतलब किसी कारोबार में निवेश करना है, चाहे उसका साइज कुछ भी हो। यदि कोई स्टॉक निवेश के लिए अच्छा है, ऐसे में यह नहीं देखना चाहिए कि यह स्मॉल-कैप, मिड-कैप, लार्ज-कैप या फिर पेनी स्टॉक है। एक पेनी स्टॉक आपको कम समय में अमीर बना सकता है और इसका बेस्ट उदाहरण सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर (Sakuma Exports share) हैं।

शेयरों के हाल

सकुमा एक्सपोर्ट्स शेयर दलाल स्ट्रीट पर लिस्टेड एक पेनी स्टॉक है। यह निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले चार सालों में यह स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक ₹3.33 प्रति से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने आश्चर्यजनक 700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक महीने में सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर की कीमत लगभग ₹25 से ₹27.50 प्रति स्तर तक बढ़ गई है। यानी इस दौरान इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल YTD में अब तक सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर की कीमत 18.85 से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर हो गई है। यानी लगभग 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले छह महीनों में सकुमा एक्सपोर्ट्स का शेयर प्राइस ₹16.11 प्रति शेयर से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर हो गया है। इस अवधि में लगभग 70 प्रतिशत चढ़ा है। सालभर में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹12.18 से बढ़कर ₹27.50 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें लगभग 125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2020 में COVID-19 बिकवाली के बाद स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक ₹3.33 प्रति शेयर पर आ गया। इसलिए, पोस्ट-कोविड रिबाउंड में यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर बन गया है, इस समय में 700 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

|#+|

कंपनी की योजना

बता दें कि हाल ही में सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, सकुमा इम्पेक्स लिमिटेड, यूके में £7.1 मिलियन निवेश की घोषणा की है। यह निवेश सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार होगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।