सरकार पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी : रविन्द्र इंद्रराज
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्रराज सिंह ने सोमवार को आग से प्रभावित शाहबाद डेयरी क्षेत्र की झुग्गियों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्रराज सिंह ने सोमवार को रोहिणी के सेक्टर-17 में आग से प्रभावित शाहबाद डेयरी क्षेत्र की झुग्गियों का दौरा किया। आग से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान रविन्द्र इंद्रराज ने कहा की घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मौके पर आकर राहत कार्यों की शुरुआत कर दी है। मोबाइल शौचालय, मेडिकल सहायता और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। विस्थापित परिवारों को नजदीकी स्कूलों में बनाए गए अस्थायी आश्रयों में शिफ्ट किया जा रहा है।
आग की घटना पर राजनीति कर रही आप : भाजपा
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बवाना के झुग्गी क्लस्टर में आग की घटना पर आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच मदद के लिए पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर आप नेता प्रेस कांफ्रेंस कर स्थिति बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।