Stock Market Live: शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर, टाटा मोटर्स की हालत खराब
- सेंसेक्स 76,114.42 अंक पर और निफ्टी 23,099.15 अंक पर खुला हुआ है। बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत या फिर 194.12 अंक की बढ़त के साथ 76,032.48 ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.22 प्रतिशत या फिर 51.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,076.35 पर ट्रे़ड कर रहा था।

Stock Market Live Updates Today 12.52PM: शेयर बाजार ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। सेंसेक्स 130.17 अंक या फिर 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,968.53 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 5 अंक या फिर 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,029.65 अंक पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 12.50 तक 23,144.25 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 76,280.85 पर ट्रेड कर रहा था। टाटा मोटर्स के शेयरों की हालात खराब है। टाटा मोटर्स के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।
Stock Market Live Updates Today 16 jan 2025 @9.20 Am: शेयर बाजार आज वापसी की राह पर है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। सेंसेक्स 76,114.42 अंक पर और निफ्टी 23,099.15 अंक पर खुला हुआ है। बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत या फिर 194.12 अंक की बढ़त के साथ 76,032.48 ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.22 प्रतिशत या फिर 51.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,076.35 पर ट्रे़ड कर रहा था।
आज फिर से जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
कल शेयरों बाजार में दिखी थी बड़ी गिरावट
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही दुनिया में व्यापार युद्ध गहराने की आशंका और विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम हो गए। व्यापक बिकवाली से सेंसेक्स 1,235 अंकों का गोता लगाते हुए सात महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। इस चौतरफा बिकवाली के बीच निवेशकों ने एक ही दिन में सात लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी गंवा दी।
विश्लेषकों ने कहा कि ट्रंप के फैसलों को लेकर व्यापार जगत में व्याप्त आशंकाएं उनके शपथ लेने के साथ ही गहराने लगी हैं। इसके साथ दिग्गज कंपनियों आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से भी धारणा प्रभावित हुई। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,235.08 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 75,838.36 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,431.57 अंक फिसलकर 75,641.87 पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 320.10 अंक यानी 1.37 प्रतिशत गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ। यह छह जून, 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 367.9 अंक गिरकर 22,976.85 पर आ गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)