Jharkhand Engineering Service Association Meeting to Address Key Issues झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की आम बैठक आज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Engineering Service Association Meeting to Address Key Issues

झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की आम बैठक आज

झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की आम बैठक रविवार को प्रेस क्लब, करमटोली में होगी। इसमें हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर और मेदनीनगर के पदाधिकारी और राज्य भर के अभियंता शामिल होंगे। बैठक में संगठन के संविधान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की आम बैठक आज

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की आम बैठक रविवार को प्रेस क्लब, करमटोली में दिन के चार बजे से होगी। जेसा के महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि बैठक में केंदीय समिति के पदधारियों के अलावा संगठन से संबद्ध हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर और मेदनीनगर अंचलीय समिति के पदधारी के अलावा राज्य भर से आए कई अभियंता शामिल होंगे। विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा जेसा के महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि बैठक में वर्तमान के अनुरूप संगठन के संविधान में संशोसोधन, नियमित रूप से कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए वाहन उपलब्ध कराने, कार्य संपादन के दौरान जिले में लग रही मजिस्ट्रेट ड्यूटी के कारण प्रभावित हो रही गुणवत्ता, वर्ष 2022 बैच में नियुक्त सहायक अभियंता को 2023 में प्रोन्नत सहायक अभियंता की आपसी वरीयता सूची में संशोधन, केंद्र की तर्ज पर सहायक अभियंता का नाम सहायक कार्यपालक अभियंता करना को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन, सहायक अभियंता के 454 रिक्त पद पर नियुक्ति की अविलंब प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने संस्था से जुड़े सभी अभियंताओं से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।