Denta Water IPO fully subscribed GMP reached 165 rupee 1 घंटे में भर गया IPO, खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट दिखा रहा ₹165 का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Denta Water IPO fully subscribed GMP reached 165 rupee

1 घंटे में भर गया IPO, खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट दिखा रहा ₹165 का फायदा

  • डेन्टा वाटर आईपीओ (Denta Water IPO) को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। एक ही घंटे में आईपीओ फुल सब्सक्राइब हो गया है। दोपहर 12 बजे तक के डाटा के अनुसार आईपीओ को 5.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
1 घंटे में भर गया IPO, खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट दिखा रहा ₹165 का फायदा

IPO News: आज यानी 22 जनवरी को डेन्टा वाटर आईपीओ (Denta Water IPO) को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। एक ही घंटे में आईपीओ फुल सब्सक्राइब हो गया है। दोपहर 12 बजे तक के डाटा के अनुसार आईपीओ को 5.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 6.84 गुना सब्सक्राइब, क्वालीफाइड इंवेस्टमेंट बायर्स कैटगरी में 1.55 गुना और एनआईआई कैटगरी आईपीओ में 9.71 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

क्या है प्राइस बैंड

डेन्टा वाटर आईपीओ का प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 50 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 14,700 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 75 लाख नए शेयर जारी करेगी। बता दें, यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है।

ये भी पढ़ें:IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 90% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, निवेशक मालामाल

IPO News: आज यानी 22 जनवरी को डेन्टा वाटर आईपीओ (Denta Water IPO) को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। एक ही घंटे में आईपीओ फुल सब्सक्राइब हो गया है। दोपहर 12 बजे तक के डाटा के अनुसार आईपीओ को 5.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 6.84 गुना सब्सक्राइब, क्वालीफाइड इंवेस्टमेंट बायर्स कैटगरी में 1.55 गुना और एनआईआई कैटगरी आईपीओ में 9.71 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

क्या है प्राइस बैंड

डेन्टा वाटर आईपीओ का प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 50 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 14,700 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 75 लाख नए शेयर जारी करेगी। बता दें, यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है।

|#+|

डेन्टा वाटर आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 66.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए कल 21 जनवरी को खुला था। बता दें, आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल कैटगरी में कम से कम 35 प्रतिशत और एनआईआई कैटगरी में कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति शानदार

कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ग्रे मार्केट में आईपीओ आज 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि अबतक का सबसे अधिक जीएमपी है। पिछले 3 दिनों से जीएमपी में कोई बदलाव नहीं आया है। बता दें, कंपनी का सबसे कम जीएमपी 45 रुपये रहा है। 17 जनवरी को आईपीओ ग्रे मार्केट में इस लेवल पर था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।