सुस्त लिस्टिंग के बाद अब 30% तक चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कारोबार को लेकर किया बड़ा ऐलान
- Swiggy Ltd Share: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में आज सोमवार को 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 503.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे

Swiggy Ltd Share: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में आज सोमवार को 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 503.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, ऑनलाइन खाद्य एवं पेय पदार्थों की सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी ने अपनी 10 मिनट में फूड पहुंचाने वाली अपनी सेवा ‘बोल्ट’ का विस्तार भारत के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में किया है।
कंपनी ने क्या कहा
स्विगी ने सोमवार को बयान में कहा, शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नयी दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश किया गया ‘बोल्ट’ अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर तथा कोच्चि जैसे शहरों में भी सक्रिय है। इसके अलावा रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे छोटे व मझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है। बयान में कहा गया, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘बोल्ट’ को सबसे अधिक अपनाया गया है। इसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
13 नवंबर को हुई थी लिस्टिंग
बता दें कि स्विगी आईपीओ की 13 नवंबर, 2024 लिस्टिंग हुई थी। इसका आईपीओ प्राइस ₹390 था। यानी वर्तमान प्राइस के हिसाब से अब तक यह शेयर 30% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर को ₹516.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 5.64% प्रीमियम पर और एनएसई पर 7.7% प्रीमियम के साथ ₹420 पर हुई थी।