टाटा के इस शेयर में भूचाल, LIC ने बेच दी बड़ी हिस्सेदारी, क्रैश हुआ भाव, निवेशकों में हलचल
- Tata Group Stock: टाटा पावर के शेयर को लेकर आज मंगलवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। पब्लिक सेक्टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है।

Tata Group Stock: टाटा पावर के शेयर को लेकर आज मंगलवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। पब्लिक सेक्टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है। एलआईसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है। टाटा पावर के शेयर में आज 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
LIC ने क्या कहा?
एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है। यह कंपनी की चुकता पूंजी के 5.90 प्रतिशत से घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है। ये शेयर 20 जून, 2024 से 11 नवंबर, 2024 के बीच खुले बाजार में 446.402 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए। इस कीमत पर एलआईसी ने 2,888 करोड़ रुपये में 6.47 करोड़ से अधिक शेयर या 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
कंपनी के शेयरों के हाल
बीएसई पर एलआईसी का शेयर 0.32 प्रतिशत बढ़कर 921.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इधर, टाटा पावर के शेयर आज कारोबार के दौरान 5% से अधिक गिरकर 412.70 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। पांच दिन में यह शेयर 7% और महीनेभर में 10% से अधिक टूट गया है। इस साल अब तक यह शेयर 25% तक चढ़ गया। सालभर में यह शेयर 60% तक चढ़ गया है। पांच साल में टाटा पावर के शेयर 700% तक चढ़ गए थे।