टाटा का यह शेयर हुआ धड़ाम, 5000 रुपये से भी आया नीचे, दमानी का है बड़ा दांव
- टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 18% से अधिक की गिरावट के साथ 4525 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने शनिवार को मार्च 2025 तिमाही का बिजनेस अपडेट दिया है।

बाजार में हाहाकार के बीच टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 18 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 4525 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ट्रेंट ने मार्च 2025 तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया है कि चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 28.2 पर्सेंट बढ़कर 4,334 करोड़ रुपये रहा है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर बड़ा दांव है। दमानी के पास रिटेल कंपनी ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।
मार्च 2025 तिमाही का बिजनेस अपडेट
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के मुताबिक, मार्च 2025 तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 4334 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 3381 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में ट्रेंट का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 39 पर्सेंट बढ़कर 17,624 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 12,669 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही के दौरान ट्रेंट ने 13 नए Westside स्टोर और 132 नए Zudio आउटलेट्स खोलकर अपनी रिटेल पहुंच बढ़ाई है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान 40 नए Westside स्टोर्स और 244 नए Zudio आउटलेट्स खोले हैं।
6 महीने में 39% से ज्यादा लुढ़क गए ट्रेंट के शेयर
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर पिछले छह महीने में 39 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। ट्रेंट के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को 7449.50 रुपये पर थे। रिटेल कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 4525 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो ट्रेंट के शेयरों में 873 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8345.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3801.05 रुपये है।
राधाकिशन दमानी का ट्रेंट पर बड़ा दांव
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने ट्रेंट के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। दमानी के पास ट्रेंट के 45,07,407 शेयर हैं। कंपनी में दमानी की हिस्सेदारी 1.27 पर्सेंट है। दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट पर दांव लगाया है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।