Foundation Stone Laid for Arya Samaj Temple in Maharajganj by Union Minister Pankaj Chaudhary केन्द्रीय मंत्री ने रखी आर्य समाज मंदिर की आधारशिला, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFoundation Stone Laid for Arya Samaj Temple in Maharajganj by Union Minister Pankaj Chaudhary

केन्द्रीय मंत्री ने रखी आर्य समाज मंदिर की आधारशिला

Maharajganj News - महराजगंज के बैकुंठपुर में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने आर्य समाज मंदिर की आधारशिला रखी। हवन-पूजन के साथ इस अवसर पर समाज सुधार और शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 7 April 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय मंत्री ने रखी आर्य समाज मंदिर की आधारशिला

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज नगर के बैकुंठपुर में रविवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी एवं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने आर्य समाज मंदिर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार हवन-पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आर्य समाज सदैव समाज सुधार, शिक्षा और वैदिक संस्कृति के प्रसार में अग्रणी रहा है। उन्होंने मंदिर निर्माण को समाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए सभी लोगों से सहयोग की अपील की। विधायक कन्नौजिया ने भी मंदिर निर्माण को नगर के लिए गौरव की बात बताई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, आर्य समाज मंदिर अध्यक्ष बुद्धदेव पटेल, सचिव ईश्वर चंद्र पटेल, राम बच्चन पटेल, राजेश पटेल एडवोकेट, अतुल पटेल, प्रमोद पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।