Mysterious Death of Lohia Seth Body Found in Nepal s Narayani River 16 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद लोहा व्यापारी का नारायणी नदी में मिला शव, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMysterious Death of Lohia Seth Body Found in Nepal s Narayani River

16 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद लोहा व्यापारी का नारायणी नदी में मिला शव

Maharajganj News - नेपाल के त्रिवेणी धाम में स्नान करने गए ठूठीबारी के लोहा व्यवसायी राम लखन अग्रहरि उर्फ लोहिया सेठ का शव नारायणी नदी में मिला। परिजनों की सूचना पर नेपाल पुलिस और एसएसबी ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 16 घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 7 April 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
16 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद लोहा व्यापारी का नारायणी नदी में मिला शव

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के त्रिवेणी धाम स्नान करने गए सरहदी कस्बा ठूठीबारी के चर्चित लोहा व्यवसायी राम लखन अग्रहरि उर्फ लोहिया सेठ का शव रविवार को नारायणी नदी में मिला। गंडक नदी के बाल्मीकिनगर बैराज के पास व्यवसायी का चप्पल मिलने के बाद आत्महत्या का अंदेशा देख नेपाल पुलिस व एसएसबी ने गोताखोरों के माध्यम से शनिवार से ही सर्च आपरेशन चलाया था। बैराज से 12 किमी दूर नारायणी नदी में ठाड़ी घाट के 16 नंबर ठोकर से शव बरामद कर नेपाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। भारतीय सीमा में व्यापारी का शव मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। चंदन नदी घाट पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

ठूठीबारी कस्बे के राम लखन अग्रहरि लोहा व्यवसाय से जुड़े थे। कस्बे में उनकी प्रसिद्धि लोहिया सेठ के रूप में थी। भरा-पूरा परिवार है। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रविशंकर उर्फ गुड्डू गोरखपुर में एक सरकारी विभाग में कार्यरत है। छोटा बेटा प्रेमशंकर उर्फ पिन्टू घर पर व्यवसाय संभालता है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की सुबह नौ बजे रामलखन नेपाल के त्रिवेणी धाम स्नान करने की बात बोल घर से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजन परेशान हो गए। ढूंढते हुए त्रिवेणी धाम पहुंचे। पर, पता नहीं चला। परिजनों ने नेपाल पुलिस व बाल्मीकिनगर एसएसबी को सूचना दी। इसके बाद खोजबीन शुरू हो गई। त्रिवेणी बैराज के 27 नंबर फाटक पर रामलखन अग्रहरि का हवाई चप्पल बरामद हुआ। इससे परिजन अनहोनी की आंशका में परेशान हो गए। परिजनों की गुहार पर नेपाल पुलिस, एसएसबी व स्थानीय गोताखोरों की सहायता शव को ढूंढने का कार्य शुरू हुआ। 16 घंटे की तलाशी के बाद रविवार को स्टीमर की मदद से राम लखन का शव त्रिवेणी बैराज से लगभग 12 किलोमीटर दूर ठाढ़ी घाट के समीप बरामद किया गया।

लोहिया सेठ की मौत से ठूठीबारी में मातम

रामलखन अग्रहरि उर्फ लोहिया सेठ की मौत से कस्बे के लोग स्तब्ध हैं। मातम का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तीनों बेटियां व बड़ा बेटा भी घर आ गया। शव घर पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राम लखन अग्रहरि कस्बे के राधा कुमारी इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के सदस्य रहे हैं। विद्यालय परिवार में शोक का माहौल है। प्रबंध समिति ने विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

नेपाल के ठाड़ीघाट पर ठोकर संख्या 16 के पास रविवार को ठूठीबारी के व्यवसायी रामलखन अग्रहरि उर्फ लोहिया सेठ का शव 16 घंटा के सर्च आपरेशन के बाद बरामद हुआ। परिजनों की सूचना पर गोताखोरों के माध्यम से तलाश की जा रही थी। नवलपरासी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

नारायण थापा-इंस्पेक्टर/सूचनाधिकारी नवलपरासी पुलिस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।