Unexplained Death of Young Man in Madhonagar Postmortem Report Inconclusive पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा प्रिजर्व, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUnexplained Death of Young Man in Madhonagar Postmortem Report Inconclusive

पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा प्रिजर्व

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम माधोनगर के प्रद्युम्न टोले पर अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 7 April 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा प्रिजर्व

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम माधोनगर के प्रद्युम्न टोले पर अपने ननिहाल में आये युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो सका है। इस कारण उसका विसरा प्रिजर्व किया गया है।

गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजाबारी जसवल निवासी 27 वर्षीय सूर्यभान सिंह बीते शुक्रवार को अपने मामा के यहां माधोनगर के प्रद्युम्न टोले पर आया था। शनिवार की सुबह उसका शव शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला था। उसकी मामी सोनी सिंह के मुताबिक सुबह उठने के बाद व शौचालय में गया था और देर तक बाहर नहीं निकला। उसे बाहर से आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर मुजुरी पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो वह अचेत पड़ा था। उसे आनन-फानन में पीएचसी पनियरा लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इस कारण विसरा प्रिजर्व किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।