टाटा मोटर्स के लिए मुसीबत ना बन जाए यह फैसला, टारगेट प्राइस में कटौती
- टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी जागुआर लैंड रोवर ने कल यानी शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अमेरिकी बाजार में होने वाले एक्सपोर्ट को रोक दिया है। यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ ऐलान के बाद लिया गया है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी जागुआर लैंड रोवर ने कल यानी शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अमेरिकी बाजार में होने वाले एक्सपोर्ट को रोक दिया है। यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ ऐलान के बाद लिया गया है। ट्रंप ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि कार इंपोर्ट पर अब देश में 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। बता दें, जागुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) का एक बड़ा मार्केट शेयर अमेरिका में है।
जागुआर लैंडरोवर का क्या कुछ बयान आया है?
कंपनी की बेवसाइट पर दी जानकारी में कहा गया है कि हम इस तरह परिस्थितियों के आदि हैं। कंपनी का कहना है कि वो लक्जरी ब्रांड हैं। जिनके प्रोडक्ट की दुनियाभर में मांग है। कंपनी का फोकस अब अमेरिका की जगह अन्य देशों पर भी है। जागुआर लैंड रोवर ने कहा है कि वो यूएस ट्रेडिंग टर्म का आकलन कर रहे हैं।
कहीं भारी ना पड़ जाए यह फैसला
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी के प्रॉफिट में दिसंबर क्वार्टर के दौरान 17 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। अब इस फैसले का भी असर कंपनी के वित्तीय स्थितियों पर पड़ेगा। ऐसे में टाटा मोटर्स के लिए डोनाल्ड ट्रंप का फैसला मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
टारगेट प्राइस में हुई कटौती (Tata Motors target Price)
टाटा मोटर्स के टारगेट प्राइस में कटौती की गई है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने 930 रुपये से टारगेट प्राइस घटाकर 765 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यानी 18 प्रतिशत की कटौती टाटा मोटर्स के टारगेट प्राइस में हुई है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी गई है।
शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। जिसके बाद स्टॉक का भाव बीएसई में 613.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 606.20 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।