9 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल से पहले, 2500% से अधिक का फायदा
- Bonus Share: 2 साल के बाद एक बार फिर से Gretex Corporate Services Ltd एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने इस बार 9 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से शनिवार, 5 अप्रैल को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

Bonus Share: 2 साल के बाद एक बार फिर से Gretex Corporate Services Ltd एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने इस बार 9 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से शनिवार, 5 अप्रैल को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
अगले हफ्ते है रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों पर 9 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 10 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इसी हफ्ते गुरुवार को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे।
2022 में भी कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
यह दूसरी बार जब कंपनी ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इससे पहले 13 अक्टूबर 2022 को एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 8 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। 2024 में कंपनी दो बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनो बार कंपनी हर शेयर पर 0.30 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में ओवर आल कैसा रहा है प्रदर्शन?
शुक्रवार को Gretex Corporate Services Ltd के शेयर बीएसई में 527 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 545 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 45.98 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 875 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 350 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 627 करोड़ रुपये का है। बता दें, बीते 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2545 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)