Fabtech Technologies Cleanrooms share jumps 300 percent in 3 months बाजार की कंगाली में भी मालामाल कर गया यह छुपा रुस्तम स्टॉक, 3 महीने में 300% का रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fabtech Technologies Cleanrooms share jumps 300 percent in 3 months

बाजार की कंगाली में भी मालामाल कर गया यह छुपा रुस्तम स्टॉक, 3 महीने में 300% का रिटर्न

  • Fabtech Technologies Cleanrooms का आईपीओ 3 जनवरी 2025 को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 7 जनवरी तक मौका था। 10 जनवरी को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीसएई एसएमई में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 161.50 रुपये पर हुई थी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
बाजार की कंगाली में भी मालामाल कर गया यह छुपा रुस्तम स्टॉक, 3 महीने में 300% का रिटर्न

Multibagger Stock: शेयर बाजार में यह साल निवेशकों के लिए काफी कठिन रहा है। ऐसे में कुछ ही कंपनियां हैं जिन्होंने निवेशकों को इस साल भी शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों की लिस्ट में फैबटेक टेक्नोलॉजीज़ क्लीनरुम्स (Fabtech Technologies Cleanrooms) भी है। कंपनी की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 10 जनवरी को हुई थी। कंपनी शेयर बाजार में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में डेब्यू किया था।

3 महीने में 300% चढ़ा स्टॉक

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 346.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले कंपनी का उच्चतम स्तर 350.80 रुपये प्रति शेयर रहा है। महज 3 महीने के अंदर कंपनी के शेयरों का भाव 300 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 85 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें:1407 करोड़ रुपये में Delhivery खरीद रही है यह कंपनी, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

3 जनवरी से 7 जनवरी तक खुला था आईपीओ

Fabtech Technologies Cleanrooms का आईपीओ 3 जनवरी 2025 को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 7 जनवरी तक मौका था। 10 जनवरी को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीसएई एसएमई में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 161.50 रुपये पर हुई थी।

खबरों में है कंपनी

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ऐलान किया है कि वह केलविन एयर कंडिशनिंग एंड वेंटलिशेन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगी। यह हिस्सेदारी एक तिहाई से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने का फैसला किया है। फैबटेक ने इस कंपनी में 2024 में एक तिहाई हिस्सा को खरीदा था।

बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 350.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 161.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 426.74 करोड़ रुपये का है। जब से लिस्टिंग हुई है इस कंपनी के शेयरों में अभी तक निगेटिव ट्रेंड नहीं देखने को मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।