1407 करोड़ रुपये में Delhivery खरीद रही है यह कंपनी, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
- डेल्हीवेरी (Delhivery) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने शनिवार को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी इकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (Ecom Express Limited) का अधिग्रहण करेगी। इसके कंपनी 1407 करोड़ रुपये तक पैसा खर्च करेगी।

डेल्हीवेरी (Delhivery) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने शनिवार को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी इकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (Ecom Express Limited) का अधिग्रहण करेगी। इसके कंपनी 1407 करोड़ रुपये तक पैसा खर्च करेगी। डेल्हीवेरी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ने टारगेट कंपनी (इकॉम एक्सप्रेस और उनके शेयरहोल्डर्स के साथ शेयर खरीद एग्रीमेंट के एक्शन की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि इस अधिग्रहण के बाद इकॉम एक्सप्रेस एक सब्सिडियरी के तौर पर काम करेगी।
कंपनी ने क्या कुछ कहा?
डेल्हीवेरी के एमडी और सीईओ साहिल बरुआ कहते हैं, “इस अधिग्रहण से हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और नेटवर्क बेहतर होगा। जिससे दोनों कंपनियों के ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान करने में मदद मिलेगी। इकॉम एक्सप्रेस के फाउंडर्स और मैनेजमेंट ने एक अच्छी टीम और नेटवर्क बनाया है। जो डेल्हीवेरी के संचालन में मदद करेगा।”
इकॉम एक्सप्रेस की छंटनी और आईपीओ प्लान
इस साल फरवरी में मिंट की रिपोर्ट में सामन आया था कि इकॉम एक्सप्रेस ने 500 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है। साथ ही अपने आईपीओ के प्लान को भी रोक दिया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का खर्च बढ़कर 2921.50 करोड़ रुपये पहुंच गया था। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 2609.20 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
इकॉम एक्सप्रेस की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार कंपनी के पास 15,600 कर्मचारी हैं। वहीं, 27000 पिन कोड पर अपनी सर्विसेज दे रहे हैं। वहीं, Delhivery की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 258.25 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 43 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।