FY25 में पस्त रहे टाटा के शेयर, निवेशकों के ₹2.56 लाख करोड़ स्वाहा, इन शेयरों पर एक्सपर्ट की नजर
- टाटा ग्रुप के शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष 2025 में 2.56 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में 30 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बाजार पूंजीकरण लगभग 27.46 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

Tata stocks: वित्त वर्ष 2025 के अब कुछ दिन ही बचे हैं। इस वित्त वर्ष के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा है। इस अवधि में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने ऑल टाइम हाई को भी देखा तो लगातार पांच महीने तक बिकवाली भी रही। इस माहौल के बीच वित्त वर्ष 2025 के दौरान टाटा ग्रुप की कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ। टाटा ग्रुप के शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष 2025 में 2.56 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में 30 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बाजार पूंजीकरण लगभग 27.46 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
ग्रुप की 15 कंपनियां हैं जिम्मेदार
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस गिरावट के पीछे टाटा ग्रुप की 15 कंपनियां हैं। इनमें आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी शामिल हैं। टाटा समूह के अन्य शेयर जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई है, उनमें आर्टसन, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज, रैलिस इंडिया, टाटा केमिकल्स, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा एलेक्सी, टाटा पावर कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) शामिल हैं।
टीसीएस के निवेशकों को कितना बड़ा नुकसान
वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस के निवेशकों ने अपनी संपत्ति 1.39 लाख करोड़ रुपये गंवा दी। चालू वित्त वर्ष के19 मार्च तक लगभग इसके शेयर की कीमत में 10% करेक्शन देखी गई थी। अमेरिका में बदलते माहौल और अन्य फैक्टर की वजह से टीसीएस को नुकसान हुआ। बता दें कि कंपनी की मार्च तिमाही के नतीजे अप्रैल में आने वाले हैं। टाटा मोटर्स की बात करें तो इसके शेयर की कीमत वित्त वर्ष 2025 में 31% तक गिर गई है। भारत की सबसे बड़ी ईवी कार निर्माता कंपनी कमजोर आय, क्षेत्रीय बाधाओं, चीन और यूके में जेएलआर की कमजोर मांग से परेशान थी।
क्या है एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टीसीएस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, मैक्वेरी और एलारा कैपिटल ने टाटा मोटर्स के शेयर को 'आउटपरफॉर्म' और 'बाय' रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने 'न्यूट्रल' और 'रेड्यूस' रेटिंग दी है। इसके अलावा टाटा स्टील को एमके ग्लोबल से खरीद की सिफारिश मिली है।