these 3 companies IPO going to closed this week no new open प्राइमरी मार्केट में सूखा, इस हफ्ते नहीं ओपन हो रहा है कोई नया IPO, ये 3 हो जाएंगे बंद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 3 companies IPO going to closed this week no new open

प्राइमरी मार्केट में सूखा, इस हफ्ते नहीं ओपन हो रहा है कोई नया IPO, ये 3 हो जाएंगे बंद

  • IPO News: मार्च की तरह लग रहा है कि अप्रैल के महीने में भी प्राइमरी मार्केट में सूखा ही छाया रहेगा। अभी तक किसी भी मेनबोर्ड आईपीओ के खुलने की जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि एसएमई सेगमेंट में 3 कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते बंद हो रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
प्राइमरी मार्केट में सूखा, इस हफ्ते नहीं ओपन हो रहा है कोई नया IPO, ये 3 हो जाएंगे बंद

IPO News: मार्च की तरह लग रहा है कि अप्रैल के महीने में भी प्राइमरी मार्केट में सूखा ही छाया रहेगा। अभी तक किसी भी मेनबोर्ड आईपीओ के खुलने की जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि एसएमई सेगमेंट में 3 कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते बंद हो रहे हैं। आइए इन 3 कंपनियों को जान लेते हैं जिनके आईपीओ पर दांव लगाने का मौका अभी भी निवेशकों के पास बचा है।

1- Retaggio Industries IPO

इस एसएमई आईपीओ का साइज 15.50 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 61.98 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ 27 मार्च को खुल गया। निवेशकों के पास कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 2 अप्रैल तक का मौका है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, 6000 शेयरों का एक लॉट बना है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,50,000 रुपये का दांव लगाना होगा। पहले दिन में कंपनी के आईपीओ को 0.84 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था।

ये भी पढ़ें:UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल को बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम

2- Spinaroo Commercial IPO

यह भी SME IPO ही है। इस आईपीओ का साइज 10.17 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 19.94 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ 28 मार्च को खुला है। निवेशकों के पास 3 अप्रैल तक का मौका दांव लगाने का है। Spinaroo Commercial ने 51 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,02,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, IPO को एक दिन में 16 प्रतिशत सब्सक्राइब किया जा चुका है।

3- Spinaroo Commercial IPO

इस कंपनी के आईपीओ का साइज 24.71 करोड़ रुपये का है। 31.28 लाख फ्रेश शेयर आईपीओ के जरिए जारी होंगे। आईपीओ 3 अप्रैल तक ओपन रहेगा। इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये से 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, लॉट साइज 1600 शेयरों का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।