23 दिसंबर से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹480 प्रीमियम पर पहुंचा भाव, चेक करें प्राइस बैंड
- Unimech Aerospace IPO: आईपीओ के लिए साल 2024 बेहद ही खास रहा। इसमें सिर्फ दिसंबर महीने में करीबन 19 कंपनी के आईपीओ लॉन्च किए गए। अब सोमवार यानी 23 दिसंबर को एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।

Unimech Aerospace IPO: आईपीओ के लिए साल 2024 बेहद ही खास रहा। इसमें सिर्फ दिसंबर महीने में करीबन 19 कंपनी के आईपीओ लॉन्च किए गए। अब सोमवार यानी 23 दिसंबर को एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह इश्यू यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का है। निवेशक इस आईपीओ में 26 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 785 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में अभी से ही इस कंपनी के शेयर 480 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। यह लिस्टिंग पर 61% से अधिक मुनाफे का संकेत दे रहा है।
क्या है डिटेल
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 745 से 785 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसकी फेस वैल्यू पांच रुपये है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये सोमवार को खुलेगा और गुरुवार को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 19 इक्विटी शेयर और उसके बाद 19 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ 250 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है।
कंपनी की योजना
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरणों की खरीद के जरिए विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा, कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग के लिये मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से एक्सपेंशन, मटेरियल सब्सिडियरी के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, मटेरियल सब्सिडियरी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग और मटेरियल सब्सिडियरी द्वारा कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए करेगी।
कंपनी का कारोबार
इसकी स्थापना 2016 में हुई थी। यूनिमेच एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड एक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी है जो एयरो टूलींग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली जैसे क्रिटिकल पार्ट की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में विशेषज्ञता रखती है। इसके अलावा एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए अन्य प्रिसिजन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स जैसे क्रिटिकल पार्ट के निर्माण और आपूर्ति में भी विशेषज्ञता रखती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)