Waaree Renewable Technologies Ltd share huge delivered in 5 years 1 lakh turn into 6 70 crore rupees ₹3 वाले एनर्जी शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹6.70 करोड़, अब भी लग रहा अपर सर्किट, आपका भी है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Renewable Technologies Ltd share huge delivered in 5 years 1 lakh turn into 6 70 crore rupees

₹3 वाले एनर्जी शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹6.70 करोड़, अब भी लग रहा अपर सर्किट, आपका भी है दांव?

  • Small Cap Stock: शेयर बाजार में कई स्मॉल-कैप शेयर हैं जिन्होंने कम अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कम 10 स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 100 गुना से अधिक रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
₹3 वाले एनर्जी शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹6.70 करोड़, अब भी लग रहा अपर सर्किट, आपका भी है दांव?

Small Cap Stock: शेयर बाजार में कई स्मॉल-कैप शेयर हैं जिन्होंने कम अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कम 10 स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 100 गुना से अधिक रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर- वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies Ltd share) का है। इस शेयर का दबदबा अब भी बरकरार है और मंगलवार को इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया।

5 साल में बनाया करोड़पति

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर ने 5 साल में चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। 23 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर 2624.15 रुपये पर बंद हुए थे। ठीक 5 साल पहले 22 अप्रैल 2019 को यह शेयर 3.76 रुपये के स्तर पर था। इस तरह, 5 साल की अवधि में शेयर करीब 670 गुना बढ़ गया है। रकम के हिसाब से देखें तो वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज में पांच साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब 6.70 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 55.42 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि वित्त वर्ष 2019 में 1.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

 

ये भी पढ़ें:₹13 का शेयर सालभर से कर रहा मालामाल, 3 दिन से लग रहा अपर सर्किट, 163% चढ़ा भाव
ये भी पढ़ें:50 पैसे के शेयर ने दिया 200000% रिटर्न, तिमाही नतीजे के बाद तूफानी तेजी

कंपनी के बारे में

दिसंबर 2023 तिमाही में वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 324.7 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक 64.5 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022 की दिसंबर तिमाही में 25.1 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में परिचालन लाभ बढ़कर 87.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की बात करें तो इसे संगम रिन्यूएबल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। यह वारी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है और सोलर ईपीसी व्यवसाय में सक्रिय है। वारी ग्रुप ने 600 से अधिक मेगावाट की कुल परिचालन क्षमता के साथ 10000 से अधिक सोलर प्रोजेक्ट पर काम किया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।