AISSEE Exam City download : before admit card nta all india sainik school exam city intimation slip out AISSEE Exam City : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, Direct Link, मैथ्स अच्छा तो सीट पक्की, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE Exam City download : before admit card nta all india sainik school exam city intimation slip out

AISSEE Exam City : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, Direct Link, मैथ्स अच्छा तो सीट पक्की

  • AISSEE 2025 Exam City : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड की जा सकती है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
AISSEE Exam City : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, Direct Link, मैथ्स अच्छा तो सीट पक्की

AISSEE Exam City download : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सैनिक स्कूलों की कक्षा छह और 9वीं में दाखिले के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड की जा सकती है। इसके जरिए स्टूडेंट्स जान पाएंगे कि उनका एग्जाम किस शहर में है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार 5 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। परीक्षाएं दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थी ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड नहीं है। केवल एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप है। एडमिट कार्ड बाद में जारी होंगे।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में देश के 190 शहरों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। एआईएसएसईई के जरिए देश भर के प्रमुख 33 सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 व 9 में दाखिला होगा। इसके अलावा एआईएसएसईई 2025 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सभी नए सैनिक स्कूलों के लिए कक्षा 6 और अनुमोदित 17 नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 9 में प्रवेश को कवर करता है, जिन्होंने 2022-23 से अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया है।

Direct Link

क्या है एग्जाम पैटर्न

सैनिक स्कूल कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा कुल 150 मिनट की होगी। कुल 125 प्रश्न होंगे। पेपर 300 अंक का होगा। लैंग्वेज में 50 अंक के 25 प्रश्न होंगे। हर सवाल 2 अंक का होगा। मैथ्स में 150 अंक के 50 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 3 अंक का होगा। इंटेलिजेंस में 50 अंक के 25 प्रश्न होंगे। हर सवाल 2 अंक के होंगे। जनरल नॉलेज में 50 अंक के 25 सवाल होंगे। हर सवाल 2 अंक के होंगे।

सैनिक स्कूल कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 180 मिनट की होगी। कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर 400 नंबर का होगा। मैथ्स में 4-4 नंबर के 50 प्रश्न आएंगे। यानी 200 नंबर के प्रश्न मैथ्स से होंगे। इंटेलिजेंस, इंग्लिश, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सभी में 50-50 अंक के 25-50 प्रश्न होंगे। इनमें हर सवाल दो अंक का होगा।

ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या है फर्क, जानें दाखिला समेत सब कुछ

भारत के प्रमुख 33 सैनिक स्कूल

क्रमांक राज्य स्कूल का नाम

1 आंध्र प्रदेश सैनिक स्कूल कोरुकोंडा

2 आंध्र प्रदेश सैनिक स्कूल कालीकिरी

3 असम सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा

4 बिहार सैनिक स्कूल नालंदा

5 बिहार सैनिक स्कूल गोपालगंज

6 छत्तीसगढ सैनिक स्कूल अंबिकापुर

7 गुजरात सैनिक स्कूल बालाचडी

8 हरियाणा सैनिक स्कूल कुंजपुरा

9 हरियाणा सैनिक स्कूल रेवाड़ी

10 हिमाचल प्रदेश सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा

11 जम्मू और कश्मीर सैनिक स्कूल नगरोटा

12 झारखंड सैनिक स्कूल तिलैया

13 कर्नाटक सैनिक स्कूल बीजापुर

14 कर्नाटक सैनिक स्कूल कोडागु

15 केरल सैनिक स्कूल कझाकूटम

16 मध्य प्रदेश सैनिक स्कूल रीवा

17 महाराष्ट्र सैनिक स्कूल सतारा

18 महाराष्ट्र सैनिक स्कूल चंद्रपुर

19 मणिपुर सैनिक स्कूल इम्फाल

20 मिजोरम सैनिक स्कूल छिंगछिप

21 नगालैंड सैनिक स्कूल पुंगलवा

22 ओडिशा सैनिक स्कूल भुवनेश्वर

23 ओडिशा सैनिक स्कूल संबलपुर

24 पंजाब सैनिक स्कूल कपूरथला

25 राजस्थान सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़

26 राजस्थान सैनिक स्कूल झुंझुनू

27 तमिलनाडु सैनिक स्कूल अमरावती नगर

28 उत्तराखंड सैनिक स्कूल घोड़ाखाल

29 पश्चिम बंगाल सैनिक स्कूल पुरुलिया

30 अरुणाचल प्रदेश सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग

31 उतर प्रदेश सैनिक स्कूल मैनपुरी

32 उतर प्रदेश सैनिक स्कूल झांसी

33 उतर प्रदेश सैनिक स्कूल अमेठी