बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम छात्रों के लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज
- बिहार के विभिन्न राजकीय व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला जेईई मेन व बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( BCECE ) से लिया जा सकता है।

पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स) साइंस स्ट्रीम से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पास करने के बाद छात्रों का अगला टारगेट अच्छे से अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला पाना होता है। स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उन्हें किसी प्रतिष्ठित सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान की मनचाही ब्रांच की बीटेक सीट मिल जाए जिसकी फीस भी कम हो। दाखिले से पहले इंटर साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को देश और राज्य के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के बारे में भी जान लेना चाहिए। देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन व एडवांस्ड प्रमुख परीक्षा है। वहीं बिहार के विभिन्न राजकीय व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला जेईई मेन व बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( BCECE ) से लिया जा सकता है।
अगर आपका सपना इंजीनियर बनने का है तो आप 4 साल का B.Tech का कोर्स करके इंजीनियर बन सकते हैं। चार वर्षीय बीटेक/ बीई कोर्स के लिए देश की सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षा जेईई मेन दे सकते हैं। जेईई मेन स्कोर से देश के ज्यादातर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला हो जाता है। जेईई मेन के अलावा आप बिहार की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा BCECE से भी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) बिहार के संस्थानों में मेडिकल, इंजीनियरिंग और कृषि धाराओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल प्रतियोगी परीक्षाएं और काउंसलिंग आयोजित करता है। BCECEB की ओर से आयोजित की जाने वाली बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( BCECE ) देकर भी आप बीटेक, बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग में दाखिला ले सकते हैं। बिहार के विभिन्न राजकीय व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (Bihar UGEAC) के जरिए होता है। आईआईटी और एनआईटी संस्थानों में दाखिला जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling ) के जरिए होता है। दि सेंट्रेल सीट अलोकेशन बोर्ड (CSAB) काउंसलिंग से आईआईआईटी (ट्रिपल आईटी) में दाखिला होता है।
देश के टॉप 20 इंजीनियरिंग संस्थान ( भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के मुताबिक)
आईआईटी, मद्रास- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, दिल्ली- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, बॉम्बे- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, कानपुर- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, खड़गपुर- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, रुड़की- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, गुवाहाटी- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी, हैदराबाद- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
एनआईटी, तिरुचिरापल्ली- जेईई मेन स्कोर से दाखिला
आईआईटी (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE)।
जादवपुर विश्वविद्यालय
एस.आर.एम. साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट- SRMJEEE से दाखिला होता है।
अन्ना विश्वविद्यालय - TNEA से दाखिला होता है।
आईआईटी धनबाद- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
आईआईटी इंदौर- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
एनआईटी कर्नाटक, सुरथकल- जेईई मेन स्कोर से दाखिला
आईआईटी गांधीनगर- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला
एनआईटी राउरकेला- जेईई मेन स्कोर से दाखिला
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी- बिट्स स्कोर से दाखिला
बिहार के बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान
आईआईटी पटना- जेईई एडवांस्ड स्कोर से दाखिला होता है। जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है।
एनआईटी पटना- यहां जेईई मेन स्कोर से दाखिला होता है।
आईआईआईटी भागलपुर- यहां जेईई मेन स्कोर से दाखिला होता है।
बीआईटी मेसरा, पटना कैंपस- यहां जेईई मेन स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - यहां जेईई मेन स्कोर और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) की BCECE परीक्षा के स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग , पटना - यहां जेईई मेन स्कोर और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) की BCECE परीक्षा के स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - यहां जेईई मेन स्कोर और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) की BCECE परीक्षा के स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - यहां जेईई मेन स्कोर और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) की BCECE परीक्षा के स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - यहां जेईई मेन स्कोर और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) की BCECE परीक्षा के स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - यहां जेईई मेन स्कोर और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी - BCECEB ) की BCECE परीक्षा के स्कोर से बीटेक में दाखिला होता है।
आर्किटेक्ट का बेस्ट संस्थान
12वीं के बाद जेईई मेन का पेपर-2 देकर आप आर्किटेक्ट बन सकते हैं। एक आर्किटेक्ट वह व्यक्ति होता है जो एक बिल्डिंग, संरचना, और जगह का डिज़ाइन और निर्माण करता है। वे घर, कमर्शियल बिल्डिंग, स्कूल, अस्पताल आदि बिल्डिंग का निर्माण करते हैं। बीआर्क की डिग्री लेकर आप आर्किटेक्ट बन सकते हैं। एनआईटी पटना राज्य का बेस्ट आर्किटेक्ट इंस्टीट्यूट है। देश भर के संस्थानों में रैंक 27 है।