Bihar BEd CET form 2025: apply LNMU Bihar BEd CET registration for BEd entrance exam soon Bihar BEd CET : LNMU ही कराएगा बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, 37000 सीटों पर होंगे एडमिशन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET form 2025: apply LNMU Bihar BEd CET registration for BEd entrance exam soon

Bihar BEd CET : LNMU ही कराएगा बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, 37000 सीटों पर होंगे एडमिशन

  • LNMU Bihar BEd CET : बिहार बीएड एंट्रेंस के लिए मिथिला विश्वविद्यालय जल्द ही फॉर्म लेगा। बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ने से सीटे भी बढ़ेंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताTue, 25 Feb 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
Bihar BEd CET : LNMU ही कराएगा बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, 37000 सीटों पर होंगे एडमिशन

ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए फिर से नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। राजभवन पटना की ओर से सोमवार को ललित नारायण विश्वविद्यालय को इसका आदेश प्राप्त हुआ। कुलपति प्रो. संजय चौधरी ने बताया कि यह गौरव की बात है कि 2020 से लगातार राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय सफलतापूर्वक आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसबार भी राजभवन के दिशा-निर्देश और नियम के अनुरूप नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 2024 में लगभग शत-प्रतिशत नामांकन हुआ।

विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि यह मानक कायम रहे। इस बार बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ने वाली है। पिछले साल 336 कॉलेजों में बीएड कोर्स में नामांकन लिया गया था। इस बार कुछ विवि की ओर से बीएड कोर्स में मान्यता प्रदान की गई है। ऐसी स्थिति में कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी तो सीटों की संख्या भी बढ़ेगी। 37 हजार सीटों पर नामांकन होने की उम्मीद है। अब एक बार सभी विश्वविद्यालयों से सीटों की संख्या ली जाएगी। इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

पिछले साल दो लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। खासकर बीएड के बाद बिहार में नौकरी मिलने की संख्या बढ़ने की वजह से बीएड कोर्स के प्रति आर्कषण लगातार बढ़ा है। बीएड कोर्स करनेवालों की संख्या भी बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:पीजी के बाद एक साल का होगा बीएड, NCTE रेग्युलेशन को केन्द्र सरकार की मंजूरी

परीक्षा में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाते है

बीएड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होते है। कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 रहता है। सामान्य अंग्रेजी से 15, सामान्य हिन्दी से 15, लॉजिकल एंड एनालिटिक रिजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 और जेनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जाते हैं। गलत उतर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है।