Bihar Board 10th Result 2025 Out BSEB bihar board matric result 2025 download from direct link Bihar Board 10th Result OUT: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 82.11 फीसदी बच्चे पास Direct Link से करें चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2025 Out BSEB bihar board matric result 2025 download from direct link

Bihar Board 10th Result OUT: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 82.11 फीसदी बच्चे पास Direct Link से करें चेक

  • Bihar Board 10th Result Out 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 29 मार्च 2025, शनिवार को घोषित हो गया है। यहां एक क्लिक में डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Result OUT: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 82.11 फीसदी बच्चे पास Direct Link से करें चेक

Bihar Board 10th Result 2025 Direct Link: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 29 मार्च 2025, शनिवार को जारी कर दिया गया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। कुल छात्राएं 80.76 फीसदी सफल हुई हैं और कुल छात्र 83.65 फीसदी सफल हुए हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के टॉप 10 में 123 बच्चे शामिल हुए हैं। जिनमें से कुल 60 छात्राएं व 63 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में तीन परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन्होंने 500 में से कुल 489 अंक प्राप्त किया है। सभी को कुल 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

बिहार बोर्ड का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर व रोल कोड की मदद से चेक कर सकते हैं। बीएसईबी 10वीं रिजल्ट बिहार बोर्ड के अलावा www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट रोल नंबर से कैसे चेक करें?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट को चेक करने के लिए रोल नंबर व रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पढ़ें लाइव अपडेट

1. सबसे पहले बिहार बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard पर जाएं।

2. साइट खुलते ही बिहार Bihar Board 10th Result Link मिलेगा।

3. लॉगिन पेज पर बिहार बोर्ड 10वीं रोल नंबर और रोल कोड भरें।

4. सबमिट करते ही 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कब से कब तक आयोजित हुईं परीक्षाएं- इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो शिफ्टों में किया गया। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में करीब 15.68 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

कैसा रहा था पिछले साल का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट-

पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 2023 की तुलना में सफलता का प्रतिशत लगभग 2 फीसदी बढ़ा था। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहले स्थान पर रहे थे। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजीदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार (97.60 प्रतिशत - 488 अंक) रहे थे।