Bihar Board 10th Result announced with 82.11 pass percentage sakshi, anshu and ranjan became toppers check toppers list Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक में 82.11% स्टूडेंट्स पास, साक्षी, अंशु और रंजन बनें टॉपर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result announced with 82.11 pass percentage sakshi, anshu and ranjan became toppers check toppers list

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक में 82.11% स्टूडेंट्स पास, साक्षी, अंशु और रंजन बनें टॉपर

  • Bihar Board 10th Toppers List: बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। इस वर्ष तीन स्टूडेंट्स साक्षी कुमारी अंशु कुमारी रंजन वर्मा ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक में 82.11% स्टूडेंट्स पास, साक्षी, अंशु और रंजन बनें टॉपर

Bihar board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष तीन स्टूडेंट्स साक्षी कुमारी अंशु कुमारी रंजन वर्मा ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज लड़कियों से ज्यादा 83.67 पर्सेंटेज है। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

टॉप 3 में 11 स्टूडेंट्स-

साक्षी कुमारी - जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर - 489 अंक - प्रथम स्थान

अंशू कुमारी - भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी- 489 अंक- प्रथम स्थान

रंजन वर्मा - उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर- 489 अंक- प्रथम स्थान

पुनित कुमार सिंह- आदर्श उच्च विद्यालय बरका राजपुर बक्सर - 488 अंक द्वितीय स्थान

सचिन कुमार राम - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, चकाई, जमुई- 488 अंक - द्वितीय स्थान

प्रियांशु राज- आर एन एंड पी आर एच/एस जलालाबाद, मुंगेर- 488 अंक- द्वितीय स्थान

मोहित कुमार - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका 487 अंक तृतीय स्थान

सूरज कुमार पांडे - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका- 487 अंक- तृतीय स्थान

खुशी कुमारी - आरआर हाई स्कूल गोरारी रोहतास - 487 अंक- तृतीय स्थान

टॉप 10 स्टूडेंट्स में कुल 123 छात्रों के नाम शामिल हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्रा हैं।

किस डिविजन से कितने स्टूडेंट्स पास हुए-

फर्स्ट डिविजन- 470845 स्टूडेंट्स

सेकेंड डिविजन- 484012 स्टूडेंट्स

थर्ड डिविजन- 307792 स्टूडेंट्स

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास पर्सेंटेज में 0.80 की कमी आई है। पिछले वर्ष पास पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत था और इस वर्ष का पास पर्सेंटेज 82.11 प्रतिशत है।

इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 1558077 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 805392 छात्राएं हैं और 752685 छात्र शामिल हैं। 629620 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। तो 123065 छात्र मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए हैं। लड़कों का पास पर्सेंटेज 83.65 प्रतिशत है।649674 छात्राएं परीक्षा पास करने में सफल हुई हैं। तो 155718 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है।