Bihar Board 10th Result : यहां चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, पहले आ सकता है परिणाम
- Bihar Board 10th Result kab aayega , BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 28 मार्च से 31 मार्च के बीच कभी भी घोषित हो सकता है। बिहार बोर्ड matricresult2025.com, matricbiharboard.com पर चेक किया जा सकेगा।

Bihar Board 10th Result kab aayega , BSEB 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 28 मार्च से 31 मार्च के बीच कभी भी घोषित हो सकता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम जारी होने पर विद्यार्थी इसेmatricresult2025.com, matricbiharboard.com , results.biharboardonline.com, biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट के अलावा DigiLocker एप या पोर्टल पर लॉग इन करके भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उपरोक्त वेबसाइट्स के अलावा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result पर भी चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट को लेकर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर कह चुके हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है। बीएसईबी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा था कि बोर्ड के स्तर से इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
छात्रों की पहले नतीजे आने की उम्मीद
हालांकि बिहार बोर्ड ने 31 मार्च तक मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की बात कही है लेकिन छात्रों को नतीजे पहले आने की उम्मीद है। दरअसल 31 मार्च को ईद है। 30 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2025) 28 मार्च तक घोषित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू हो गया है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट अगले एक से तीन दिनों में भी घोषित किया जा सकता है।
BSEB Bihar Board 10th Result 2025: कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
- https://biharboardonline.com/ या https://secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
मोबाइल पर रिजल्ट जारी होने का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
- livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result पर जाएं।
- रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, कक्षा व शहर की डिटेल डालें।
- डिक्लेयरेशन बॉक्स को चेक करे। सब्मिट करें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल नंबर SMS आएगा जिसमें रिजल्ट पेज का डायरेक्ट लिंक दिया गया होगा।
कैसा रहा था पिछले साल का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 2023 की तुलना में सफलता का प्रतिशत लगभग 2 फीसदी बढ़ा था। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहले स्थान पर रहे थे। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजीदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार (97.60 प्रतिशत - 488 अंक) रहे थे।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही कक्षा 10वीं स्टेट टॉपर की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को भी मिलेगा ज्यादा इनाम
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके तहत नीचे दिए गए राशि का भुगतान किया जाएगा.
पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर 20,000