Bihar Police Vacancy : CSBC Bihar Police Constable application form registration begins direct link rules guidelines Bihar Police Vacancy : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, Direct Link, गलती हो जाए तो क्या करें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Vacancy : CSBC Bihar Police Constable application form registration begins direct link rules guidelines

Bihar Police Vacancy : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, Direct Link, गलती हो जाए तो क्या करें

  • Bihar Police Constable Vacancy 2025 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैकग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच साइज का हो।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Police Vacancy : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, Direct Link, गलती हो जाए तो क्या करें

Bihar Police Vacancy 2025 : बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती के आवेदन आज 18 मार्च से शुरू हो गए हैं। csbc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। एप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन दो चरणों में होगा। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ आवेदन पत्र भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल फोन अभ्यर्थी के पास होना चाहिए क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा। यही रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन भरेगा।

आवेदन के पहले चरण रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बिहार राज्य का डोमिसाइल, आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि, पदों की प्राथमिकता व होम गार्ड होने या न होने संबंधी डिटेल्स ली जाती हैं। इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के जरिए अभ्यर्थियों को तत्काल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड एसएमएस ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। भुगतान से पहले अभ्यर्थी को अपनी डिटेल्स में एडिट करने की सुविधा है।

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद CSBC द्वारा भेजे गए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन-पत्र के द्वितीय भाग में पिता/पति का नाम, माता का नाम, पता एवं शैक्षणिक योग्यता आदि की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति देनी होगी।

आवेदन का Direct Link

फोटो व हस्ताक्षर का साइज

इसके बाद आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैकग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच साइज का, jpg/.jpeg/.gif फॉर्मेट में, एवं हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली ) एवं नीली स्याही से अलग-अलग, 15 से 25 केबी साइज के बीच का jpg/.jpeg/.gif फॉर्मेट में जो सफेद बैकग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती, 18 मार्च से करें आवेदन

निकालें आवेदन का प्रिंट

आवेदन सब्मिट करने के बाद अभ्यर्थी अपने भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट ए4 साइज पेपर पर निकाल लें। इसमें दी गई सभी डिटेल्स अच्छी तरह चेक कर लें। भविष्य में किसी भी तरह के पत्राचार अथवा मांगे जाने पर इसे देना होगा।

अगर आवेदन में कुछ गलती हो जाए तो

यदि आवेदक को लगता है कि उसका आवेदन-पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण डिटेल्स के साथ अंतिम रूप से सब्मिट हो गया है और उसमें सुधार की आवश्यकता है तो आवेदक रद्दीकरण प्रावधान का उपयोग कर आवेदन रद्द कर सकता है । लेकिन पहले जो फीस भर दी है उस आवेदन शुल्क को लौटाया नहीं जाएगा और नये आवेदन के लिए फिर से फीस देनी होगी।

आवेदन फीस

- बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675 रुपये