BPSC TRE 3.0 Vacancy 2025: अतिथि शिक्षकों को बीपीएससी नियुक्ति में जल्द मिलेगा मौका
- BPSC TRE Shikshak bharti: तीसरे चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को मौका देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है।

तीसरे चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को मौका देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है। विभाग ने अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी कर ली है और अब उनके कागजात की जांच की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी दी गयी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इससे संबंधित सूची बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी जाएगी, ताकि संशोधित रिजल्ट जारी किया जा सके।
मालूम हो कि छह विषयों गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्रत्त्, वनस्पति शास्त्रत्त्, जन्तु विज्ञान और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का संशोधित रिजल्ट जारी होना है, जिनमें अतिथि शिक्षकों को भी शामिल किया जाना है। अतिथि शिक्षकों को उनके अनुभव के आधार पर वेटेज मिलना है। प्रतिवर्ष के अनुभव पर पांच अंक मिलने हैं, जो अधिकतम 25 होंगे। पूर्व में इन विषयों के 3600 से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। पर, अतिथि शिक्षकों को भी इस रिजल्ट में शामिल करने को लेकर आगे की प्रक्रिया रोक दी गयी। विभाग से अतिथि शिक्षकों की सूची प्राप्त होने के बाद बीपीएससी संशोधित रिजल्ट जारी करेगा। संशोधित रिजल्ट में कितनों को मौका मिलेगा, इसकी जानकारी रिजल्ट जारी आने के बाद ही मिलेगी। जानकारी के अनुसार 493 अतिथि शिक्षकों ने बीपीएससी परीक्षा दी थी। इन सभी अतिथि शिक्षकों को विभाग ने काउंसिलिंग के लिए बुलाया था। इनके सभी कागाज और अनुभव प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिये गये हैं।
वनस्पति शास्त्रत्त् में 1485 रिक्तियों के विरुद्व 566, जंतु विज्ञान में 777 के विरुद्व 625 सफल हुए, भौतिकी में 1961 के विरुद्ध 441, गणित में 1220 रिक्तियों के विरुद्ध 779 और रसायन शास्त्रत्त् में 3742 रिक्तियों में 273 अभ्यर्थी ही पूर्व में जारी रिजल्ट में सफल हुए थे।