BSEB 10th Result का इंतजार कर रहे छात्र दें ध्यान, बिहार बोर्ड 11वीं में 17.50 लाख सीटों पर होगा एडमिशन
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए संस्थानों के संकायवार सीटों का विवरण जारी कर दिया है।

BSEB Bihar Board Inter Admission 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के काम की खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए संस्थानों के संकायवार सीटों का विवरण जारी कर दिया है। 11वीं में इस वर्ष 17.50 लाख सीटों पर एडमिशन होगा। समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस बार 10 हजार छह शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सीटों से संबंधित अगर कोई बदलाव है, तो शिक्षण संस्थान 29 मार्च शाम पांच बजे तक आपत्ति भेज सकते हैं। संस्थान आपत्ति समिति को ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं। इसकी सूचना भी वेबसाइट पर समिति ने दी हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर अपलोड है। 350 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
10 अप्रैल के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होनी संभावित
संभावना है कि 10 अप्रैल के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर उपलब्ध रहेगी। केवल उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन किसी भी तरह के आवेदन बोर्ड को प्राप्त होते हैं तो इसपर बोर्ड विचार नहीं करेगा।
डिग्री महाविद्यालयों में इंटर में नहीं होगा नामांकन
डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर निर्णय लिया था। इसी वजह से राज्य के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नहीं रहेगा। बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों की ओर से ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय विकल्प चुनने के बाद नामांकन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।