BSEB Bihar Board 10th Result 2025: bihar board matric result date expected bseb 10th result kab aayega BSEB Bihar Board 10th Result : कब तक आएगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, आनंद किशोर ने बताया, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result 2025: bihar board matric result date expected bseb 10th result kab aayega

BSEB Bihar Board 10th Result : कब तक आएगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, आनंद किशोर ने बताया

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है। लेकिन 28 मार्च तक नतीजे आने की उम्मीद है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 26 March 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
BSEB Bihar Board 10th Result : कब तक आएगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट,  आनंद किशोर ने बताया

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम (Bihar Board Matric Result 2025 ) जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। बोर्ड के स्तर से इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को इंटर के नतीजे जारी करते समय यह जानकारी दी। आपको बता दें कि 31 मार्च को ईद है। 30 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2025) 28 मार्च तक घोषित हो सकता है। आपको बता दें कि इस वर्ष बीएसईबी 10वीं एग्जाम का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक करवाया गया था जिसमें 15.68 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थी इसे results.biharboardonline.com, biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट के अलावा DigiLocker एप या पोर्टल पर लॉग इन करके भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। उपरोक्त वेबसाइट के अलावा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result पर भी चेक कर सकेंगे।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

- https://biharboardonline.com/ या https://secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

- मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

कैसा रहा था पिछले साल का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 2023 की तुलना में सफलता का प्रतिशत लगभग 2 फीसदी बढ़ा था। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहले स्थान पर रहे थे। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजीदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार (97.60 प्रतिशत - 488 अंक) रहे थे।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही कक्षा 10वीं स्टेट टॉपर की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Live : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, देखें टॉपरों की लिस्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को भी मिलेगा ज्यादा इनाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके तहत नीचे दिए गए राशि का भुगतान किया जाएगा.

पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख

दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख

तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख

चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000