BSEB 10th Compartment Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट व स्पेशल परीक्षा के लिए आवेदन कल से, गाइडलाइंस जारी
- BSEB Bihar Board 10th Compartment Exam, Special Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कल 4 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे।

BSEB Bihar Board 10th Compartment Exam, Special Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कल 4 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। विद्यार्थी अपने स्कूल के माध्यम से ये फॉर्म भर सकेंगे। कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के आवेदन bsebonline.com , secondary.biharboardonline.com व biharboardonline.com पर 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक किए जा सकेंगे। तय परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है। वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है। विद्यालय के प्रधान परीक्षा आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र को उपलब्ध कराएंगे और उनसे भरा हुआ आवेदन प्राप्त कर समिति के वेबसाइट पर तय अवधि में फीस के साथ ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करेंगे।
विशेष परीक्षा व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का शुल्क
सामान्य कोटि के लिए - 1010 रुपये
आरक्षित कोटि - एससी, एसटी, ईबीसी, बीसी-I के लिए - 895 रुपये
बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025
रेगुलर व प्राइवेट कोटि के परीक्षार्थियों की सभी विषयों की परीक्षा के लिए - वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (2024-25) के लिए स्कूल के पंजीकृत नियमित / स्वतंत्र कोटि के वैसे विद्यार्थी जो सेंट परीक्षा परीक्षा में पास हैं, लेकिन संबंधित विद्यालय में उनके द्वारा परीक्षआ आवेदन एवं तय परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद स्कूल प्रधान की लापरवाही के कारण या किसी अन्य कारण ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया है और जिसके कारण विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए, तो इन विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में सभी विषयों में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। जो विद्यार्थी किन्हों कारणों से एक या एक से अधिक पेपरों में अनुपस्थित रहे हों, वे भी विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं।
पढें विस्तृत गाइडलाइंस
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा 2025 के वैसे विद्यार्थी जो मातृभाषा (एमआईएल), द्वितीय भारतीय भाषा (एसआईएल) व अनिवार्य विषय - विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी को छोड़कर किसी एक विषय या दो विषयों या अंग्रेजी सहित तीन विषयों में फेल हो गए हों तो वे पास होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं। प्रथम अवसर बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का है।