BTech : बीटेक के लिए JEE Main समेत 18 पॉपुलर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं, देखें लिस्ट
- जेईई मेन में अच्छा स्कोर पाने में सफल नहीं हुए हैं या अन्य विकल्प तलाशना चाहते हैं, तो यहां हम जेईई मेन समेत वे अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप इंजीनियरिंग करने के लिए आजमा सकते हैं।

BTech Admission 2025: वर्तमान में साइंस स्ट्रीम पीसीएम से 12वीं की परीक्षा दे चुके या दे रहे लाखों छात्र देश के किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक बीई कोर्स में एडमिशन की रेस में है। इसके लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन दे रहे हैं ताकि उनका आईआईटी का सपना साकार हो सके। आपको बता दें कि बीटेक एंट्रेंस के लिए जेईई मेन देश का सबसे पॉपुलर एग्जाम है। यह एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से आयोजित किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। हर साल देश के करीब 11-12 लाख बच्चे जेईई मेन का फॉर्म भरते हैं इसलिए तगड़ा कॉम्पिटीशन रहता है। हालांकि एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एंट्री पाने का यह एकमात्र रास्ता नहीं है। यदि आप जेईई मेन में अच्छे पर्सेंटाइल स्कोर व रैंक पाने में सफल नहीं हुए हैं या अन्य विकल्प तलाशना चाहते हैं, तो यहां हम जेईई मेन/ एडवांस्ड समेत वे अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप इंजीनियरिंग करने के लिए आजमा सकते हैं।
1. जेईई मेन (JEE Main- Paper 1)
जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है।
वेबसाइट : jeemain.nta.nic.in
2. जेईई एडवांस्ड ( JEE Advanced )
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए 23 आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।
3. बिटसैट (बीआईटीएसएटी- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट)
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी इसका आयोजन करता है। बिट्स पिलानी कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विषयों में बीटेक कोर्स कराता है। अभी सत्र 2025-26 एडमिशन के लिए आवेदन चल रहे हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है। जेईई मेन की तरह यह भी दो सत्रों में होती है -
1)सत्र-1: 26 मई 2025 से 30 मई 2025
2)सत्र-2: 22 जून 2025 से 26 जून 2025
वेबसाइट : bitsadmission.com
4. वीआईटीईईई (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)
इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कराता है। यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विशेषज्ञताओं में बीटेक कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए परीक्षा 21-27 अप्रैल 2025 को होगा। आवदेन 7 अप्रैल तक हो सकते हैं।
5. एसआरएमजेईईई (एसआरएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा)
एसआरएमजेईईई एंट्रेंस देकर भी आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान यह एग्जाम कराता है और मेरिट के आधार पर दाखिला देता है। इसके लिए 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
एसआरएमआईएसटी कैंपस कट्टनकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम, तिरुचिरापल्ली, गाजियाबाद, सोनीपत और आंध्र प्रदेश में स्थित हैं। चरण 2 और 3 परीक्षाओं के लिए, एसआरएमजेईईई 2025 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 6 जून, 2025 और 30 जून, 2025 है।
4. महाराष्ट्र सीईटी ( MHT CET - Maharashtra Common Entrance Test)
महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिले के लिए यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, एलएलबी, बीपीएड, बीएड, एमएड , एमपीएड , चार वर्षीय बीए /बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड, एमएड, एलएलबी जैसे कई कोर्सेज में दाखिला होता है।
वेबसाइट : cetcell.mahacet.org
5. केआईआईटीईई (केआईआईटी प्रवेश परीक्षा)
यह भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी बीटेक के एडमिशन केआईआईटीईई से लेता है। सत्र 2025 की प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है।
6. डब्ल्यूबीजेईई
पश्चिम बंगाल के टॉप कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र डब्ल्यूबीजेईई प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। इससे राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिलता है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) इसे आयोजित करता है। इसके आवेदन लिए जा चुके हैं। परीक्षा 27 अप्रैल को होगी।
7. केईए - सीईटी (कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट )
कर्नाटक के सभी सरकारी एवं संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.ई. एवं बी.टेक. में प्रवेश के लिए।
वेबसाइट : cetonline.karnataka.gov.in/kea
8. एपी-ईएपीसीईटी (ई कैटेगरी ) (आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सभी बीटेक कोर्सेज में दाखिले के लिए।
वेबसाइट : sche.ap.gov.in/EAPCET
9. डब्ल्यूएजेईई ( WBJEE)
डब्ल्यूबीजेईई प्रवेश परीक्षा के जरिए राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिलता है।
वेबसाइट: wbjeeb.in
10. टीएस - ईएएमसीईटी ई (इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) इंजीनियरिंग - तेलंगाना के विश्वविद्यालयों में बीई/बी.टेक में प्रवेश के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट: eamcet.tsche.ac.in
11. GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बी.ई. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट: gujcet.gseb.org
12. एएमयू-ईटी (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बी.टेक. और बी.ई. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट: amu.ac.in
13. सीजी-पीईटी (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट)
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में बी.टेक. डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट: cgkv.ac.in
14: एसआईटीईईई (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)
सिम्बायोसिस मल्टीकैंपस में बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट: set-test.org
15. केईएएम (केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल प्रवेश परीक्षा)
केरल में विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध बी.टेक. डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए।
आधिकारिक वेबसाइट: cee.kerala.gov.in.
16. सीयूईटी यूजी
कुछ विश्वविद्यालय बीटेक प्रवेश के लिए सीयूईटी 2025 को स्वीकार करते हैं। सीयूईटी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश चाहने वाले छात्रों को सिंगल विंडो प्रदान करता है। बीएचयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय जैसे कई संस्थानों में बीटेक की कुछ ब्रांच में सीयूईटी से ही दाखिला होता है।
आधिकारिक वेबसाइट: cuet.nta.nic.in
17. कॉमडेक
COMEDK UGET - कर्नाटक के कई इंजीनियरिंग संस्थान बीटेक कोर्सेज में इसी एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर से दाखिला देते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट: www.comedk.org
18. मेट (MET)
MET : मेट यानी मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट से मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के बीटेक प्रोग्राम में दाखिला होता है।
आधिकारिक वेबसाइट: www.manipal.edu