CBSE 10th 12th Result 2025: date soon cbse class 10 result and cbse class 12 result cbseresults DigiLocker CBSE 10th, 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in व DigiLocker पर कर सकेंगे चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Result 2025: date soon cbse class 10 result and cbse class 12 result cbseresults DigiLocker

CBSE 10th, 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in व DigiLocker पर कर सकेंगे चेक

  • CBSE 10th 12th Result 2025: छात्र सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbse.gov.in , results.cbse.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
CBSE 10th, 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in व DigiLocker पर कर सकेंगे चेक

CBSE 10th 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है। वहीं 12वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षाएं भी संपन्न हो गई हैं। 4 अप्रैल को साइकोलॉजी पेपर के साथ 12वीं के एग्जाम पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। अब सीबीएसई 10वीं 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट मई माह में जारी होने की उम्मीद है। छात्र सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbse.gov.in , Results.cbse.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर ( DigiLocker ) व उमंग ऐप ( UMANG App ) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बीते वर्षों में कब कब आया सीबीएसई 10वीं रिजल्ट

2024- 13 मई

2023- 12 मई

2022- 22 जुलाई

2021- 3 अगस्त

2020- 15 जुलाई

2019- 6 मई

CBSE 10th 12th Result 2025 : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे करें डाउनलोड

- सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम की मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे करें डाउनलोड

- digilocker.gov.in वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप खोलें।

- साइन इन करें/अपना अकाउंट बनाएं

- अब, होम पेज पर सीबीएसई रिजल्ट लिंक देखें

- डिटेल्स डालें और मार्कशीट चेक करें।

सीबीएसई वेबसाइट पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

- सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

- होमपेज पर Class X या XII Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

ये भी पढ़ें:CBSE स्पेशल एग्जाम कक्षा 10वीं ,12वीं डेट शीट 2025 जारी, Direct Link

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

पिछले वर्ष यानी 2024 में सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 87.98 पास हुए थे जिसमें 91.52 छात्राएं पास हुई थीं। यह संख्या लड़कों की तुलना में 6.4 अधिक थी। 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा था। 94.75 छात्राएं पास हुईं, जो लड़कों की तुलना में 2.04 अधिक थी। केंद्रीय तिब्बती स्कूल के तहत आने वाले विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 99.23 रहा था। इसके बाद नवोदय विद्यालयों के 98.90 विद्यार्थी और केंद्रीय विद्यालयों के 98.81 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

ये भी पढ़ें:सीबीएसई 10वीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल तो 3 मौके

टॉपरों की लिस्ट नहीं आएगी

सीबीएसई इस बार भी 10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं करेगा। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछेक सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है।

जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का मौका मिलेगा। एक या दो विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा।