CBSE Students who enrolled in dummy schools would not be allowed for board exams CBSE: डमी एडमिशन के खिलाफ सीबीएसई की सख्त कार्रवाई, बोर्ड परीक्षा में नहीं हो सकते ऐसे स्टूडेंट्स शामिल, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Students who enrolled in dummy schools would not be allowed for board exams

CBSE: डमी एडमिशन के खिलाफ सीबीएसई की सख्त कार्रवाई, बोर्ड परीक्षा में नहीं हो सकते ऐसे स्टूडेंट्स शामिल

  • CBSE on Dummy School: सीबीएसई डमी एडमिशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डमी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Prachi पीटीआईThu, 27 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
CBSE: डमी एडमिशन के खिलाफ सीबीएसई की सख्त कार्रवाई, बोर्ड परीक्षा में नहीं हो सकते ऐसे स्टूडेंट्स शामिल

CBSE: सीबीएसई डमी एडमिशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डमी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सीबीएसई अधिकारियों ने कहा कि "डमी स्कूलों" में एडमिशन लेने की जिम्मेदारी छात्रों और माता-पिता की है।

"डमी स्कूलों" पर चल रही कार्रवाई के दौरान, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसे छात्रों को बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने से रोकने के लिए परीक्षा नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा है और ऐसे स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की परीक्षा देनी होगी।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई स्टूडेंट स्कूल से लापता पाए जाता है या बोर्ड द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं पाया जाता है, तो उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:15 मार्च को नहीं दी हिंदी परीक्षा तो फिर मिलेगा मौका, होली के चलते CBSE का फैसला
ये भी पढ़ें:क्या CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार होगी? पढ़ें- नोटिस

अधिकारी ने कहा कि इस तरह की "डमी" संस्कृति को बढ़ावा देने वाले या उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों को बढ़ावा देने वाले स्कूलों के खिलाफ बोर्ड की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डमी स्कूलों का बढ़ना एक बढ़ती हुई चिंता है, विशेष रूप से इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए। कई मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र डमी स्कूलों में दाखिला लेते हैं, जिससे वे पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेगुलर 75 पर्सेन्ट उपस्थिति को दरकिनार कर देते हैं। ये छात्र केवल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इसके अलावा, सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए उपस्थिति नियमों को भी नजरअंदाज करते हैं। इसलिए बोर्ड ने ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।