CSBC Bihar Police Result : जारी हुआ बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यह रहा Direct Link
- CSBC Bihar Police Result : बिहार में 21,391 सिपाहियों की भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। नतीजे csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।

CSBC Bihar Police Result : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 21,391 सिपाहियों की भर्ती को लेकर हुई लिखित परीक्षा का परिणाम csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इनके शारीरिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। मालूम हो कि सिपाही भर्ती के लिए छह चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1195101 अभ्यर्थी बैठे थे जिसमें से 107,079 को सफल घोषित किया गया है।
भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित हुई थी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 1787520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने लिखित परीक्षा के लिए 1787720 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए थे।
गृह रक्षक में 53455 ( 33710 पुरुष और 19745 महिला) और गैर गृहरक्षक में 53500 ( 33730 पुरुष और 19770 महिला) का चयन किया गया है।
- लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से 511 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित किए गए हैं।
- लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल माने गए हैं।
- विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार 5 गुणा प्रत्येक कोटि के अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 10700
अनुसूचित जाति- 17000
अनुसूचित जनजाति - 1140
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 19210
पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेन्डर सहित)- 12850
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (WBC)- 3275
किस वर्ग के कितने हैं पद
आरक्षण कोटि पद
सामान्य वर्ग (गैर आरक्षित) - 8556
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 2140
अनुसूचित जाति - 3400
अनुसूचित जनजाति - 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 3842
पिछड़ा वर्ग -(56 ट्रांसजेन्डर सहित) - 2570
पिछड़े वर्गों की महिलाएं- 655
योग- 21,391
चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट के नियम
दूसरा चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ - कुल 100 अंकों की होगी।
(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।
सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,
5 मिनट से कम - 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,
4 मिनट से कम - 50 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक
सभी कोटि के पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
20 फीट से ज्यादा - 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।
12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
16 फीट से ज्यादा - 25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।
सभी कोटि के पुरुषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट
04 फीट - 13 अंक
04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
05 फीट - 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊंचाई 3 (तीन) फीट
03 फीट - 13 अंक
03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
04 फीट - 25 अंक