Exim Bank Recruitment 2025: इंडिया एक्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी सहित अन्य पदों पर निकली नौकरी, अभी करें अप्लाई
- Exim Bank Vacancy 2025: इंडिया एक्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर और चीफ मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

Exim Bank Recruitment 2025 Apply Online: इंडिया एक्जिम बैंक की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर और चीफ मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर आप ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अप्लाई करें। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 थी, जिसे अब 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 28 पदों पर उम्मीदवारों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित क्षेत्र में बीई/बी.टेक/लॉ/एलएलबी/स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा-
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पपदानुसार अधिकतम आयु सीमा अलग-अगल है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 28 फरवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया -
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर। लिखित परीक्षा के लिए 70 और साक्षात्कार के लिए 30 वेटेज दिया जाएगा।
परीक्षा स्थल : नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई।
आधिकारिक वेबसाइट : www.eximbankindia.in
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।