Assistant Professor Vacancy : 2424 पदों पर हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के आवेदन शुरू, देखें परीक्षा तिथियां
- HPSC Haryana Assistant Professor Vacancy : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है।

HPSC Haryana Assistant Professor Vacancy : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की 2424 वैकेंसी भरी जाएंगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आवेदन (विज्ञापन संख्या 42 से 67/2024 के तहत) कर सकेंगे। वो उम्मीदवार जो पहले आवेदन से चूक गए थे, उन्हें भी एप्लाई करने का मौका दिया गया है। इस बीच एचपीएससी ने भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। विषय के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 25 अप्रैल से 31 अगस्त तक चलेंगी।
क्या फिर से खोली गई आवेदन की विंडो
एचपीएससी ने पिछले साल अगस्त में यह भर्ती निकाली थी। इसके बाद इस भर्ती को पुनर्विज्ञापित करना पड़ा। अब एससी और एसटी के 20 फीसदी आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण आयोग को फिर से युवाओं से आवेदन मांगने पड़े हैं। 10 फीसदी कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 फीसदी कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। पात्र युवाओं को आरक्षण की नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नए सिरे से दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। नेट और पीएचडी डिग्री की योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
देखें परीक्षा तिथियां

उम्र सीमा-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष 15 जुलाई, 2024 तक होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस-
जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
परीक्षा पैटर्न-
उम्मीदवारों को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर का कुल अंक 100 होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का कुल अंक 150 होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर एक-चौथाई अंक भी काटा जाएगा।
इंटरव्यू का वेटेज 12.5 प्रतिशत होगा। पहली मेरिट लिस्ट विषय ज्ञान परीक्षण और इंटरव्यू/मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी।