IAS Kanishak Kataria UPSC Topper IIT alumini who left high paying job to became IAS officer UPSC Success Story: आईएएस बनने के लिए छोड़ी करोड़ों की नौकरी, पहले ही प्रयास में किया यूपीएससी टॉप, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IAS Kanishak Kataria UPSC Topper IIT alumini who left high paying job to became IAS officer

UPSC Success Story: आईएएस बनने के लिए छोड़ी करोड़ों की नौकरी, पहले ही प्रयास में किया यूपीएससी टॉप

  • IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है। लेकिन ऐसे बहुत कम ही धुरंधर होते हैं जो यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं और कामयाबी का परचम लहरा देते हैं। हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर कनिष्क कटारिया की।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
UPSC Success Story: आईएएस बनने के लिए छोड़ी करोड़ों की नौकरी, पहले ही प्रयास में किया यूपीएससी टॉप

UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है। लेकिन ऐसे बहुत कम ही धुरंधर होते हैं जो यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं और कामयाबी का परचम लहरा देते हैं। हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर कनिष्क कटारिया की।

आईआईटी, बॉम्बे से की बी.टेक-

कनिष्क ने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर ऑल इंडिया में टॉप किया था। आईएएस कनिष्क जयपुर, राजस्थान के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूरी की। जिसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड माइनर्स इन एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में बी.टेक ऑनर्स की डिग्री ली। IIT में एडमिशन लेने से पहले IIT JEE में 44 वीं रैंक हासिल की थी।

सैमसंग की करोड़ों की नौकरी छोड़ी

ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होने के बाद, कनिष्क कटारिया ने अपने करियर की शुरुआत साउथ कोरिया की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग में डेटा साइंटिस्ट के तौर पर की थी। जहां उनका पैकेज 1 करोड़ का था। वे हमेशा से यूपीएससी परीक्षा पास कर सिविल सर्वेंट बनना चाहते थे इसलिए कुछ साल बाद वे भारत लौट आए और बेंगलुरु में एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी से जुड़ गए। कनिष्क कटारिया इस नौकरी से बहुत अच्छी सैलरी कमा रहे थे, लेकिन वह कहीं न कहीं अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया। बता दें, उन्होंने यूपीएससी के पहले ही प्रयास में पहली रैंक हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:खूबसूरती में किसी मॉडल से कम नहीं हैं ये IAS ऑफिसर, छठे प्रयास में पास किया UPSC
ये भी पढ़ें:हार का डटकर किया सामना, फिर कैसे UPSC क्रैक कर बने IPS ऑफिसर
ये भी पढ़ें:खूबसूरती ऐसी कि हर कोई कहता है ब्यूटी बिद ब्रेन, कौन हैं ये IPS ऑफिसर

UPSC के लिए सोशल मीडिया का उपयोग बंद किया-

आईएएस कनिष्क कटारिया ने कहा कि उनकी रणनीति का मुख्य बिंदु सोशल मीडिया का उपयोग बंद करना था। उन्होंने 7 से 8 महीने तक दिल्ली में कोचिंग भी ली और फिर सेल्फ स्टडी के लिए घर लौट आए थे।

यूपीएससी में मिले थे 1121 अंक-

आईएएस कनिष्क ने यूपीएससी में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और पहली रैंक हासिल की। उन्होंने UPSC CSE में 55.35% अंक हासिल किए। अंकों के अनुसार, उन्होंने कुल 2025 अंकों में से कुल 1121 अंक प्राप्त किए थे। कनिष्क ने लिखित परीक्षा में 942 अंक और इंटरव्यू में 179 अंक सहित सिविल सेवा परीक्षा में कुल मिलाकर 1121 अंक प्राप्त किए थे।