IBPS Clerk Mains Result : IBPS Clerk mains result declared at ibpsonline how to check IBPS Clerk Mains Result : आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट जारी, 6148 पदों पर होनी है भर्ती, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS Clerk Mains Result : IBPS Clerk mains result declared at ibpsonline how to check

IBPS Clerk Mains Result : आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट जारी, 6148 पदों पर होनी है भर्ती

  • आईबीपीएस ने क्लर्क मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया। आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
IBPS Clerk Mains Result : आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट जारी, 6148 पदों पर होनी है भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने मंगलवार को क्लर्क मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया। आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ ही आईबीपीएस ने स्कोरकार्ड भी जारी किया है। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि स्कोर कार्ड का लिंक 30 अप्रैल, 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद यह लिंक पोर्टल से हटा दिया जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए क्लर्क के 6,148 पदों पर भर्ती होगी।

चयनितों को मिलेगी ये सैलरी - 19,900 - 1000/1 - 20,900 - 1230/3 - 24,590 - 1490/4 - 30,550 - 1730/7 - 42,600 - 3270/1 - 45,930 - 1990/1 - 47,920 ।

Direct Link

कैसे चेक करें रिजल्ट

- आधिकारिक IBPS वेबसाइट पर जाएं: www.ibps.in.

- होमपेज पर दिख रहे "Result Status of Online Mains Examination for CRP-CSA-XIV पर क्लिक करें।

- रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि दर्ज करें।

- रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।

- कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद डिटेल्स सबमिट करें।

आईबीपीएस कैलेंडर

रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) में ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा 27, 2 अगस्त व 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। ऑफिसर स्केल I मेन एग्जाम 13 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिसर स्केल II व III भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिस असिस्टेंट भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम 9 नवंबर 2025 को होगा।

वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ व एमटी) के पदों पर भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर, 5, 11 अक्टूबर 2025 को होगी। मेन्स एग्जाम 29 नवंबर 2025 क होगा। कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13, 14 दिसंबर 2025 को होगी। मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी।