India Post GDS Result 2025: जीडीएस रिजल्ट indiapostgdsonline.gov.in पर होगा जारी, यूं बनेगी मेरिट लिस्ट
- India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस के 21413 पदों पर निकाली गई भर्ती की मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर निकाली जाएगी।

India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी होगा। भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 21413 पदों पर निकाली गई भर्ती की मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू नहीं होंगे। दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) जैसे कुछ बोर्ड अपने उम्मीदवारों को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में प्रतिशत और ग्रेड पॉइंट दोनों देते हैं। ऐसे मामलों में मार्कशीट में दिए गए प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी।
अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। इस भर्ती के जरिए देश भर में 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवकों की 21413 वैकेंसी भरी जाएंगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।
जीडीएस का रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ दिखाई देगा। इसमें अपना एप्लीकेशन नंबर सर्च करें।
3004 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।
किस सर्किल में कितने पद, कौन सी चाहिए भाषा
उत्तर प्रदेश 3004 हिंदी
उत्तराखंड 568 हिंदी
बिहार 783 हिंदी
छत्तीसगढ 638 हिंदी
दिल्ली 30 हिंदी
राजस्थान एनए हिंदी
हरियाणा 82 हिंदी
हिमाचल प्रदेश 331 हिंदी
जम्मू/कश्मीर 255 हिंदी/उर्दू
झारखंड 822 हिंदी
मध्य प्रदेश 1314 हिंदी
केरल 1385 मलयालम
पंजाब 400 पंजाबी/अंग्रेजी/हिन्दी
महाराष्ट्र 25 कोंकणी/मराठी
उत्तर पूर्वी 1260 बंगाली/हिन्दी/ अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी / मिज़ो
ओडिशा 1101 ओरिया
कर्नाटक 1135 कन्नड़
तमिलनाडु 2292 तामिल
तेलंगाना 519 तेलुगू
असम 1870 असमिया/असोमिया/बंगाली/बांग्ला/बोडो/हिन्दी/अंग्रेजी
गुजरात 1203 गुजराती
पश्चिम बंगाल 923 बंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली/
आंध्र प्रदेश 1215 तेलुगू
वेतनमान (पद के अनुसार)
- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से -29,380 रुपये।
- एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से -24,470 रुपये।