Agniveer Bharti : अग्निवीर भर्ती में 32000 फॉर्म, मई में परीक्षा, 72 घंटे पहले आएगा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए करीब 32 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए 12 मार्च से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी

अग्निपथ योजना के तहत होनेवाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए करीब 32 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए 12 मार्च से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी। अब अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल व मोबाइल नंबर पर एडमिट डाउनलोड करने का लिंक भेजा जाएगा। परीक्षा से 72 घंटे पहले सेना भर्ती बोर्ड यह लिंक भेजेगा। लेजर प्रिंटर से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएंगे।
मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के युवाओं ने चार श्रेणियों में कंप्यूटर बेस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए आवेदन किया है। अब सेना भर्ती बोर्ड श्रेणीवार आवेदन की छंटनी करेगा। फिर मई में एडमिट कार्ड जारी करेगा। मई में ही ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी।
चक्कर मैदान के ट्रेनिंग एरिया में होगी दक्षता जांच
अग्निवीर बहाली जून में होनी तय है। चक्कर मैदान के इकोलोजिकल पार्क सह ट्रेनिंग एरिया में शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी। दूसरे राज्यों से आर्मी अफसर को बहाली के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग एरिया में जर्मन हैंगर बनाया जाएगा, जहां अनुकूलन क्षमता और मेडिकल की जांच होगी।
उत्तर बिहार में सात केंद्रों पर आयोजित होती है परीक्षा
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठ जिलों के लिए सात ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें मुजफ्फरपुर में चार, दरभंगा में दो व समस्तीपुर में एक केंद्र होंगे। केंद्र की जानकारी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसके लिए आवेदन की छंटनी की तैयारी की जा रही है।