JEE Main : NTA issues notice on JEE Mains Session 2 correction window dates editable fields JEE Main : जेईई मेन फॉर्म करेक्शन को लेकर अहम नोटिस, क्या चेंज कर सकते हैं क्या नहीं , जानें नियम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main : NTA issues notice on JEE Mains Session 2 correction window dates editable fields

JEE Main : जेईई मेन फॉर्म करेक्शन को लेकर अहम नोटिस, क्या चेंज कर सकते हैं क्या नहीं , जानें नियम

  • JEE Main : एनटीए परसों यानी 27 फरवरी से जेईई मेन सेशन-1 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो खोलेगा। इस बीच एनटीए ने फॉर्म करेक्शन विंडो खोलने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main : जेईई मेन फॉर्म करेक्शन को लेकर अहम नोटिस, क्या चेंज कर सकते हैं क्या नहीं , जानें नियम

जेईई मेन सेशन-2 के लिए आज 25 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। 16 लाख से ज्यादा फॉर्म आ चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परसों यानी 27 फरवरी से जेईई मेन सेशन-1 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो खोलेगा। इस बीच एनटीए ने फॉर्म करेक्शन विंडो खोलने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवार 27 से 28 फरवरी, 2025 रात 11:50 बजे तक परीक्षा फॉर्म में अपनी डिटेल्स को सही कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र 2 में और नए उम्मीदवार के रूप में पंजीकरण किया है और जिन उम्मीदवारों ने सत्र 1 और 2 दोनों में आवेदन किया है, वे अपने आवेदन को संशोधित कर सकते हैं।

जेईई मेन में ये डिटेल्स सुधारी जा सकती है -

कोर्स (पेपर)

प्रश्न पत्र का माध्यम

पात्रता का स्टेट कोड

उपलब्ध विकल्पों के अनुसार परीक्षा शहर

शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और 12)

लिंग

श्रेणी

शुल्क भुगतान (यदि लागू हो)

जेईई मेन सत्र-2 : इन डिटेल्स में नहीं हो सकती करेक्शन

जिन उम्मीदवारों ने 2 से 25 फरवरी की अवधि के दौरान केवल सत्र 2 के लिए पंजीकरण किया है, उन्हें इन फील्ड में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी-

मोबाइल नंबर

ई-मेल पता

पता (स्थायी और वर्तमान)

इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स

उम्मीदवार की तस्वीर

इन उम्मीदवारों को किसी भी डिटेल्स को बदलने की अनुमति होगी-

उम्मीदवार का नाम

पिता का नाम

माता का नाम

जेईई मेन सत्र 2 में पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन जमा करने के बाद निम्नलिखित सभी डिटेल्स में करेक्शन कर सकेंगे

शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और 12)

पात्रता के लिए स्टेट कोड

जन्म तिथि

लिंग

श्रेणी

उप-श्रेणी/ दिव्यांग

हस्ताक्षर

पेपर

इसके अलावा उम्मीदवार अपने स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर अपने परीक्षा शहर का चयन और परीक्षा का माध्यम बदल सकते हैं।

जेईई मेन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।