Join Indian Navy Agniveer: इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR, MR पदों पर निकली भर्ती
- Join Indian Navy: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर (SSR) और अग्निवीर एमआर (MR) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।

Indian Navy SSR/MR Recruitment 2025: इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर (SSR) और अग्निवीर एमआर (MR) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तय की गई है।
उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 14 से 16 अप्रैल 2025 तक ओपन की जाएगी। स्टेज-I INET परीक्षा का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा।
योग्यता-
1. इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।
2. अग्निवीर एमआर (MR) पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) पास होना जरूरी है।
3. अग्निवीर एसएसआर (SSR) पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मैथमेटिक्स, फिजिक्स एवं कम्प्यूटर साइंस/केमिस्ट्री/बायोलॉजी के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना आवश्यक है।
4. हर एक पद के लिए आयु सीमा अलग-अगल है।
5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
Join Indian Navy: भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।