KVS Admission 2025: last date today Registration for kendriya vidyalaya Class 1 admission Balvatika ist list KVS : केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि आज, बालवाटिका का शेड्यूल बदला, पहली लिस्ट कब, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Admission 2025: last date today Registration for kendriya vidyalaya Class 1 admission Balvatika ist list

KVS : केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि आज, बालवाटिका का शेड्यूल बदला, पहली लिस्ट कब

  • बालवाटिका 1 और 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब बालवाटिका के लिए 24 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 March 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
KVS : केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि आज, बालवाटिका का शेड्यूल बदला, पहली लिस्ट कब

KVS Admissions 2025-26 : केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है। आज 21 मार्च को रात 10 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं बालवाटिका 1 और 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब बालवाटिका के लिए 24 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर और बालवाटिका 1 और 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन balvatika.kvs.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। केवी की पहली लिस्ट 25 मार्च को आएगी। बालवाटिका की पहली चयनित लिस्ट अब 26 मार्च की बजाय 28 मार्च को जारी होगी।

कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 को कम से कम छह साल होनी चाहिए। यानी बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2019 या उससे पहले का होना चाहिए। बालवाटिका-1 में दाखिले के लिए आयु 3 से 4, बालवाटिका-2 के लिए 4 से 5 और बालवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष होगी जो 31 मार्च 2025 के अनसुार होगी।

केवी कक्षा 2 व इससे ऊपर के दाखिले

सीटें खाली होने पर ही कक्षा एक के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिले हो सकेंगे। बालवाटिका 2, 3 (जहां ऑनलाइन आवेदन नहीं होना है), कक्षा दूसरी इससे ऊपर (कक्षा 11 को छोड़कर) की क्लासेज में खाली सीट होने पर दाखिला होगा जिसके लिए 2 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। फॉर्म को भरकर संबंधित केवी के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करवाना होगा।

KVS Admission Age Limit : केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आयु सीमा

बच्चे के माता-पिता यह ध्यान रखें कि कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 से की जाएगी। 1 अप्रैल को जन्मे बच्चों को भी पात्र माना जाएगा। बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए।

- केवी नए एडमिशन में एससी वर्ग के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी।

अहम तिथियां

कक्षा एक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 21 मार्च 2025

बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 24 मार्च

रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की पहली चयनित और वेटलिस्टेड लिस्ट - 25 मार्च (कक्षा 1)

बालवाटिका की पहली चयनित लिस्ट- 28 मार्च

दूसरी लिस्ट - 2 अप्रैल 2025

तीसरी लिस्ट - 7 अप्रैल 2025

बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा XI को छोड़कर) के लिए पंजीकरण (ऑफ़लाइन मोड में) - सीटें खाली होने की स्थिति में - 02.04.2025 से 11.04.2025

बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए प्रवेश हेतु प्रथम अनंतिम सूची की घोषणा

17.04.2025

बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए प्रवेश - 30.06.2025

केवी छात्रों के लिए: कक्षा XI में प्रवेश हेतु पंजीकरण

बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा XI को छोड़कर) के लिए पंजीकरण (ऑफलाइन मोड में) - किसी विशेष कक्षा में रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन। - 02.04.2025 से 11.04.2025

पंजीकरण, प्रवेश सूची का प्रदर्शन और कक्षा XI में प्रवेश (रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन)

KVS Balvatik : केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका

देश के कई केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका के लिए भी दाखिले होंगे। जानें कितनी होनी चाहिए आयु-

बाल वाटिका - 1 के लिए - बच्चे ने 3 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 4 साल से कम आयु हो।

बाल वाटिका - 2 के लिए - बच्चे ने 4 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 5 साल से कम आयु हो।

बाल वाटिका - 3 के लिए - बच्चे ने 5 साल की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 6 साल से कम आयु हो।

(उपरोक्त तीनों कैटेगरी में आयु की गणना 31 मार्च 2025 से की जाएगी।)

एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी

- बच्चे का ऑरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट। वेरिफिकेशन के बाद यह माता-पिता को लौटा दिया जाएगा।

- एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

- निवास प्रमाण पत्र

- बच्चे के माता/पिता का सर्विस सर्टिफिकेट जिसमें पिछले सात सालों के ट्रांसफरों की संख्या। इस पर ऑफिस हेड की स्टैम्प व साइन होना जरूरी होगा।

- बच्चे के दो फोटो ।

केवी दूसरी क्लास के लिए एडमिशन

अगर किसी केंद्रीय विद्यालय में दूसरी क्लास में सीटें खाली हैं तो वहां दूसरी कक्षा में एडमिशन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे। इसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 है। यह प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। आवेदन संबंधित स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस में देने होंगे।

कैसे करें आवेदन

जो माता-पिता अपने बच्चों का कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर अपना आवदेन सब्मिट करना होगाओ। केवी के देश में कुल 1250 से ज्यादा स्कूल हैं। आवेदन के दौरान बच्चे का नाम, पेरेंट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स ध्यान से भरनी होंगी।

फॉर्म भरने में गलती होने पर परेशानी होगी

बाल वाटिका दो और तीन में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होना है। कक्षा दो और उससे ऊपर के लिए प्रवेश एवं पंजीकरण प्रपत्रों के बारे में सभी जानकारी विद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी। यदि आवेदन पत्र में कोई गलती और भ्रामक जानकारी मिलती है तो प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्त किया जा सकता है। ऐसे में आवेदन का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि पंजीकरण करते समय किसी भी तरह की गलती न करें।